जबलपुर. यहां का कुख्यात अपराधी महादेव अवस्थी उर्फ पहलवान (69) और बेटा पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस के छापे के बाद महादेव के काले कारनामे की पूरी कहानी सामने आने लगी है। 40 साल पहले तेजाब हमले में महादेव की दोनों आंखें चली गईं। तब से वह काला चश्मा पहनता है। कोतवाली थाने से चंद कदम दूरी पर रहने वाले महादेव के नाम की शहर में तूती बोलती है। ब्याज पर पैसे देने से लेकर प्रॉपर्टी पर कब्जा और विवादास्पद संपत्तियों में उसकी दखलअंदाजी के बाद सफेदपोश भी बीच में पड़ने से घबराते थे।
150 गुंडे पाले
कोतवाली थाने के पास राजा रसगुल्ला नाम की प्रसिद्ध दुकान है। इसी के 1250 वर्गफीट के दोमंजिला मकान में महादेव, पत्नी विमला और गोद लिए बेटे यश के साथ रहता है। नीचे की दो दुकानों में एक में बेटा यश गैस संबंधी काम करता है। दूसरी दुकान में प्रॉपर्टी संबंधी कारोबार होता है। दोनों आंखों से देख नहीं पाने के बाद भी महादेव ने 150 से ज्यादा लड़के पाल रखे हैं।
ये चीजें जब्त हुईं
आरोपी के घर से एक रिवॉल्वर 32 बोर, एक राइफल 315 बोर और 312 बोर का डबल बैरल बंदूक, 46 कारतूस, 4 चाकू, 9.90 लाख रु. कैश, 3 किलो 340 ग्राम चांदी की सिल्लियां, कई बही खाते (जिनमें सूदखोरी के लाखों रुपए के लेन-देन का जिक्र है) और जमीनों की कई रजिस्ट्रियां और बॉन्ड जब्त हुए हैं।