नीमच: तस्कर ने बर्थडे में बंदूक से केक काटा, केस दर्ज; पार्टी में TI, कॉन्स्टेबल शामिल हुए थे

author-image
एडिट
New Update
नीमच: तस्कर ने बर्थडे में बंदूक से केक काटा, केस दर्ज; पार्टी में TI, कॉन्स्टेबल शामिल हुए थे

नीमच. पुलिस ही अपराधियों (Criminals) को संरक्षण (Protection) देने लगे, तो फिर कहना ही क्या। नीमच में एक नशीले पदार्थों के तस्कर और पुलिस के गठजोड़ का वीडियो सामने आया है। तस्कर अपनी बर्थडे पार्टी में पुलिसकर्मी की 12 बोर की बंदूक (Gun) से तस्कर केक काटता है और सभी को खिलाता है। वीडियो 20 जून का बताया जा रहा है, लेकिन सामने अब अब आया है। तस्कर का नाम बाबू सिंधी है। पार्टी में सिटी थाने के तब टीआई (TI) रहे नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा कॉन्स्टेबल पंकज कुमावत भी मौजूद थे। वीडियो सामने आने के बाद 2 अक्टूबर रात बाबू के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

फिलहाल जेल में है बाबू

जानकारी के मुताबिक, नशीले पदार्थों के तस्करी के मामले में बाबू सिंधी नीमच की कनावटी जेल में है। बताया जाता है कि TI तोमर और कॉन्स्टेबल कुमावत के संरक्षण में बाबू का धंधा फल-फूल रहा था। 20 जून को बाबू के बर्थडे के दिन उसी के फॉर्म हाउस पर पार्टी रखी गई थी। इसमें तोमर, कुमावत के अलावा देवास के कुछ जवान भी शामिल हुए थे। कॉन्स्टेबल पंकज कुमावत को लाइन अटैच कर दिया गया था। 28 अगस्त से वह फरार है।

TI ने मानी बाबू की पार्टी में जाने की बात

सिटी थाने के TI करण सिंह शक्तावत ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है। बाबू सिंधी के खिलाफ IPC की धारा 30 के तहत केस दर्ज किया गया है। उधर, नरेंद्र सिंह तोमर ने एक अखबार को बताया कि वे बाबू की पार्टी में गए थे। हालांकि, इसके बाद कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

26 अगस्त को बाबू के यहां रेड भी पड़ी थी

जानकारी के अनुसार, 26 अगस्त 2021 को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (narcotics bureau) की टीम ने उसके यहां छापा मारा था। इस दौरान 255 क्विंटल डोडाचूरा और बड़ी मात्रा में दौलापाली, काला पोस्तादाना मिला था। इसके बाद उसे 4 सितंबर तक रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया गया। 

दो साल में बाबू पर एक भी कार्रवाई नहीं

जानकारी के मुताबिक, बाबू सिंधी का पूरा अवैध कारोबार पुलिस के संरक्षण में चल रहा था। तत्कालीन टीआई नरेंद्र सिंह तोमर के 2 साल के कार्यकाल में उस पर एक भी कार्रवाई नहीं की गई। वहीं, कॉन्स्टेबल पंकज ने भी शहर में करोड़ों की जमीन बना ली। 

Madhya Pradesh The Sootr case registered birthday smuggler cut cake with gun TI constable attended नीमच में अपराधी-पुलिस साठगांठ तस्कर की पार्टी में पुलिस बंदूक से काटा केक