JABALPUR: घर के बजाय तिजोरी की सफाई में लगी थी मेड, 80000 नगद और लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR: घर के बजाय तिजोरी की सफाई में लगी थी मेड, 80000 नगद और लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ

Jabalpur. जबलपुर के कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले में घर में काम करने वाली नौकरानी को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि घर की साफ-सफाई और घरेलू काम के लिए रखी गई इस मेड की नजर तिजोरी की सफाई पर थी। जिस काम को उसने बखूबी अंजाम भी दे दिया था। लेकिन घरवालों ने जब घर में लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किए तो उनके होश फाख्ता हो गए। 





खुलासा होने पर हो गई थी फरार




कोतवाली थाना इलाके के विवेकानंद वार्ड निवासी टाइल्स व्यापारी ने अपने घर में घरेलू काम के लिए अंजली अहिरवार को रखा था। एकदिन अचानक घर के लॉकर में से 80 हजार रुपए की रकम गायब हो गई तो व्यापारी शिवा अग्रवाल ने सीसीटीवी फुटेज चैक किए। फुटेज में पाया गया कि नौकरानी रोज थोड़ा-थोड़ा करके हाथ साफ कर रही थी लेकिन 80 हजार नगद देखकर उसकी नियत डोल गई। वहीं घटना का खुलासा होने के बाद नौकरानी अचानक गायब भी हो गई तब जाकर व्यापारी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। 





पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और जेवरात बरामद



पुलिस ने किए जेवरात समेत 75 हजार बरामद रिपोर्ट के बाद पुलिस ने शातिर चोरनी को गिरफ्तार करए उसके कब्जे से सोने और चांदी के जेवरात समेत नगदी जब्त की है। शेष रकम से नौकरानी ने चूड़ी और बिन्दियां ले लीं। पुलिस अब युवती से सख्ती से पूछताछ कर रही है।


जबलपुर Jabalpur KOTWALI Jabalpur News गिरफ्त में शातिर मेड टाइल्स व्यापारी विवेकानंद वार्ड JWELE THIEF MAID सीसीटीवी फुटेज कोतवाली थाना MAID ARREST