महाकाल मंदिर: शातिराना अंदाज में महिला की चेन चोरी, CCTV में पता चला कैसे हुई वारदात

author-image
एडिट
New Update
महाकाल मंदिर: शातिराना अंदाज में महिला की चेन चोरी, CCTV में पता चला कैसे हुई वारदात

महाकाल मंदिर में एक महिला की चेन चोरी होने का मामला सामने आया है। कार्तिक पूर्णिमा के चलते मंदिर में काफी भीड़ थी। इस दौरान लाइन में लगी एक महिला चोर ने गुजरात से महाकाल के दर्शन करने आई महिला के गले से चेन चुरा ली। चोर ने बड़े ही शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया। उसने दांत से चेन को काट लिया। चोरी के ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी।

सीसीटीवी में कैद हुई आरोपी

रोजाना की अपेक्षा मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के चलते ज्यादा भीड़ थी। ईसी का फायदा उठाकर महिला चोर गेंग ने गुजरात के साबरकांठा जिले के अहमदनगर से आयी महिला श्रद्धालु प्रेमा मिस्त्री की डेढ़ तोला चेन चोरी कर ली। महिला ने महाकाल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि एक पीली साड़ी पहने महिला चेन चुरा रही है। इस दौरान आरोपी ने किसी और को भी निशाना बनाना चाहा। 

इतनी सुरक्षा के बावजूद ये हालात

मंदिर में सुरक्षा का जिम्मा एक प्राइवेट कंपनी को दिया गया है। कई पुलिसकर्मियों की तैनाती, सीसीटीवी लगे होने के बावजूद इस तरह की घटना हो रही है। ऐसे में  घटना के बाद महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा को  लेकर सवाल उठने लगे हैं।  

Mahakaleshwar Temple chain snatching teeth chain stolen