ग्वालियर : बाजार में युवती को गोलियों से भूना, कुछ दिन बाद होने वाली थी शादी

author-image
एडिट
New Update
ग्वालियर : बाजार में युवती को गोलियों से भूना, कुछ दिन बाद होने वाली थी शादी

Gwalior. ग्वालियर में मुरार के सबसे व्यस्ततम बाजार में नकाबपोश बदमाशों ने एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। युवती की सगाई हो चुकी थी और जल्द ही शादी होने वाली थी। युवती अपनी छोटी बहन के साथ घर लौट रही थी इसी दौरान दो नकाबपोश बदमाशों ने उसे गोलियों से भून दिया। घायल युवती को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।




— TheSootr (@TheSootr) May 16, 2022



बदमाशों ने घात लगाकर किया हमला



वारदात सोमवार रात में करीब 9 बजे की है। साक्षी गुप्ता अपनी छोटी बहन के साथ घर के पास ही सड़क से लौट रही थी। सड़क पर पहले ही घात लगाए दो नकाबपोश बदमाशों ने अचानक युवती पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने सीधे उसके सिर में गोलियां मारी। खून से लथपथ होकर युवती गिर पड़ी, उसकी छोटी बहन मदद के लिए चिल्लाई। गोली मारने के बाद बदमाश भाग निकले। पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका



पुलिस को पहली नजर में प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला लग रहा है। युवती की सगाई हो चुकी थी और बहुत जल्द शादी होने वाली थी। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और गोली मारने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है।


ग्वालियर killed MP News girl मध्यप्रदेश की खबरें MP नकाबपोशों ने की हत्या Masked miscreants Shoot हत्या Gwalior मध्यप्रदेश युवती फायरिंग