JABALPUR:लापता नाबालिग का मांडू में मिला शव, परिजनों ने जीजा और परिजनों पर लगाया हत्या का आरोप

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:लापता नाबालिग का मांडू में मिला शव, परिजनों ने जीजा और परिजनों पर लगाया हत्या का आरोप

Jabalpur. शहर से अपनी बहन के यहां घूमने गए नाबालिग का शव पर्यटन नगरी माण्डू में मिलने की चर्चा पूरे जबलपुर में है। गढ़ा थाना इलाके में रहने वाला नाबालिग अपनी बहन के घर पीथमपुर गया था। जहां से वह लापता हो गया, माता-पिता ने गढ़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस पर नाबालिग होने के चलते अपहरण का मामला दर्ज किया गया। 2 दिन बाद मांडू के कांकड़ा की खाई में मिली लाश को  लावारिस समझकर पुलिस ने दफना दिया था वह नाबालिग का शव निकला।





गढ़ा पुलिस ने बरामद किया शव




दरअसल जब यह ख़बर गढ़ा थाने तक पहुंची तब शिनाख्तगी के लिए गढ़ा पुलिस मृतक के  परिजनों को लेकर मौके पर पहुंची और शव के कपड़े और अन्य चीजों से मृतक की पहचान परिजनों द्वारा की गई। मृतक नाबालिग के परिजनों ने दामाद, दामाद के पिता और उसकी बहनों पर हत्या के आरोप लगाए हैं। फिलहाल गढ़ा पुलिस संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। 





जायदाद की लालच का भी है एंगल




परिजनों का कहना है कि दामाद अभिषेक ने उनकी बेटी से प्रेमविवाह किया था। जिसके बाद से बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा है। परिवार ने दहेज देने से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद परिवार की सारी संपत्ति हड़पने के लिए दामाद ने अपने परिवार के साथ मिलकर सुनियोजित ढंग से अतुल की हत्या कर दी।


जबलपुर मांडू MANDU Jabalpur लापता की लाश कब्र से निकली KANKDA KI KHAI PITHAMPUR जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News Crime