चंबल: 30 साल छोटी लड़की से शादी करना चाहता है इनामी डकैत, चाचा को किया किडनैप

author-image
एडिट
New Update
चंबल: 30 साल छोटी लड़की से शादी करना चाहता है इनामी डकैत, चाचा को किया किडनैप

चंबल (Chambal) इलाके में डाकुओं की आहट एक बार फिर से सुनाई देने लगी है। मुरैना में इनामी डकैत ने शादी नहीं होने से नाराज होकर एक लड़की के चाचा का अपहरण कर लिया है। डाकू गुड्‌डा गुर्जर पर 70 हजार का इनाम है। ग्वालियर-चंबल संभाग का सबसे खूंखार डकैत गुड्‌डा गुर्जर पर हत्या, लूट व अपहरण सहित लगभग तीन दर्जन मामले पुलिस थानों में दर्ज हैं। मामला मुरैना एएसपी तक पहुंच गया है।

30 साल छोटी लड़की से करना चाहता शादी

मामला मुरैना जिले के पहाड़गढ़ इलाके का है। डकैत गुड्‌डा गुर्जर (50)मेहताब सिंह की बेटी(20) से शादी करने के लिए उसे संदेश भेजा था। इस पर वो तैयार नहीं हुआ। इसके बाद डकैत गुड्‌डा गुर्जर ने उसके भाई का 17 नवंबर को अपहरण कर लिया। मामले में मेहताब ने पहाड़गढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मेहताब का आरोप पहाड़गढ़ पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जिसके बाद उसने गुरुवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर एडिशनल एसपी रायसिंह नरवरिया से अपने भाई व बेटी को बचाने की गुहार लगाई है।

पहाड़गढ़ पुलिस पर डाकू को बचाने का आरोप

मेहताब सिंह ने पहाड़गढ़ पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसने गुड्‌डा गुर्जर को 12 नवंबर 2021 को रात 11 बजे पहाड़गढ़ के ईश्वर की सिरकाई जगह पर गिरोह के साथ देखा था। उसने इस बात की सूचना पहाड़गढ़ थाना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने वहां जाकर दबिश नहीं दी। 

gudda gurjar marriage girl uncle decoit Morena Kidnap gudda gurjar