बहन को मारपीट से बचाने साले ने जीजा को मारा, मृतक के ही ई-रिक्शे से फेंकी लाश

author-image
rahulk kushwaha
एडिट
New Update
बहन को मारपीट से बचाने साले ने जीजा को मारा, मृतक के ही ई-रिक्शे से फेंकी लाश

गिर्राज शर्मा, मुरैना. पुलिस ने नंदेपुरा रोड पर मिली लाश के मामले में खुलासा कर दिया है। मृतक के साले ने अपनी बहन को प्रताड़ना से बचाने के लिए जीजा की हत्या कर दी थी। इसके बाद महिला ने अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर मृतक के ही ई-रिक्शे में रखकर लाश को नंदेपुरा रोड फेंक दिया था। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।



बहन को बचाने भाई ने रची साजिश: मृतक कमलेश कुशवाह की पत्नी के अपने पड़ोसी से अवैध संबंध थे। इस बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा होता था। कमलेश अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था। एक बार जब कमलेश का साला उसके घर आया हुआ था, तब कमलेश ने उसके सामने ही अपनी पत्नी को पीटा था। कमलेश के साले ने अपनी बहन को प्रताड़ना से बचाने की ठान ली थी।



साले ने शराब पिलाकर मारा: कमलेश का साला उसके घर आया और दोनों ने साथ में शराब पी। जब कमलेश को नशा ज्यादा हो गया तब साले ने पंखे के तार के कमलेश का गला घोंट दिया। हत्या के बाद मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी को बुलाया और तीनों ने लाश को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया।



मृतक के ही ई-रिक्शे में रखकर फेंकी लाश: कमलेश की पत्नी, उसके भाई और प्रेमी ने मिलकर कमलेश के ही ई-रिक्शे में उसकी लाश रखी और नंदेपुरा रोड पर फेंक दी। कमलेश की शिनाख्त न हो सके, इसलिए आरोपियों ने कमलेश का चांदी का चूड़ा और अंगूठी उतार ली थी।


अंधा कत्ल station road police station nandepura road कत्ल पुलिस police body अवैध संबंध मुरैना Morena MP exposed Affair blind murder wife पत्नी MP News neighbour मध्यप्रदेश न्यूज