जानलेवा गेमिंग: 40 हजार गंवाने के बाद लगाई 13 साल के बच्चे ने फांसी, लिखा- मां! रोना मत

author-image
एडिट
New Update
जानलेवा गेमिंग: 40 हजार गंवाने के बाद लगाई 13 साल के बच्चे ने फांसी, लिखा- मां! रोना मत

छतरपुर। ऑनलाइन गेमिंग की लत ने छतरपुर के एक 13 साल के बच्चे की जान ले ली। बच्चा गेम में पैसे हार गया तो मम्मी की डांट के बाद बच्चे ने यह कदम उठा लिया। दरअसल बच्चे को ऑनलाइन गेमिंग की लत थी। वह पैसे लगाकर गेम खेला करता था। इसी तरह एक गेम फ्री फायर में वह 40 हजार रुपए हार गया। जब उसकी मां को पता चला तो उन्होंने बच्चे को डांट लगा दी। इसी बात से बच्चा नाराज था।

डांट के बाद सुसाइड कर लिया

बच्चे का नाम कृष्ण है। 30 जुलाई की दोपहर में मां के फोन पर 1500 रुपए कटने का मैसेज आया। मां ने घर पर फोन लगाकर पूछा तो कृष्ण ने बताया कि गेम में पैसे कटे हैं। मां की डांट के बाद बच्चे ने सुसाइड कर लिया। बच्चे की बड़ी बहन ने माता- पिता को सूचित किया है। घर पहुंचकर परिजनों ने जब दरवाजा तोड़ा तो कृष्ण का शव मिला।

सुसाइड नोट भी लिखा

पिछले कुछ दिनों से कृष्ण फ्री फायर गेम का शिकार था। वो गेम में 40 हजार रुपए गंवा चुका था। सुसाइड नोट में उसने स्वीकार किया कि वह गेमिंग में बहुत पैसे गंवा चुका है। उसने मां- पापा से माफी भी मांगी है।

online game 13 year old SUICIDE fire fox