कोटा: पत्नी को पसंद नहीं था पति का बाहर जाना, मां ने 5 बेटियों के साथ कुएं में कूदकर दी जान

author-image
एडिट
New Update
 कोटा: पत्नी को पसंद नहीं था पति का बाहर जाना, मां ने 5 बेटियों के साथ कुएं में कूदकर दी जान

कोटा में एक मां ने अपनी ममता का गला घोंट दिया। कोटा के मदनपुरा ग्राम पंचायत के कालियाखेड़ी गांव में एक महिला ने अपनी 5 बेटियों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी। दो बेटियां मां के साथ नहीं गईं तो जिंदा बच गई। महिला के मायके वालों ने पति पर झगड़ा करने के आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है।

मरने से पहले बेटियों को दिया दुलार

बादाम बाई ने 5 बेटियों के साथ घर से 300 मीटर दूर स्थित कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। दो बेटियां गायत्री(14) और पूनम(7) बच गई। गायत्री ने बताया कि शाम को खाना खिलाने के बाद मां ने सभी बेटियों के सिर पर हाथ फेरा। घंटों सभी को प्यार करती रही। सुबह नींद खुली तो मां और पांच बहन घर में नहीं थी। सुबह स्थानीय लोगों को बच्ची का शव कुएं में तैरता दिखा। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।घटना के वक्त पति घर में नहीं था।

पत्नी को पसंद नहीं था पति का बाहर जाना

परिजनों के मुताबिक साफ सफाई और छोटी छोटी बातों को लेकर दोनों में झगड़ा होता था। पति शिवलाल कम्बल बेचने के लिए अक्सर घर से बाहर रहता था। पत्नी को ये बात नागवार थी। कुछ दिन पहले आपसी कलह के चलते बादाम अपने मायके भवानीमंडी चली गई थी। घटना के वक्त पति अपनी बहन के 12 वें में शामिल होने धुलेट गया था। बताया जा रहा है कि पति के जाने से पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। फिलहाल आत्महत्या का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Kota Rajasthan mother 5 daughter jumped well