Rewa: घर के बाहर चरपाई में सो रहे युवक की हत्या

author-image
Sachin Tripathi
एडिट
New Update
Rewa: घर के बाहर चरपाई में सो रहे युवक की हत्या

Rewa. जिला में एक आदिवासी युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। युवक घर के बाहर रात में चरपाई बिछा कर सो रहा था। इस बीच अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से वार कर मौत की नींद सुला दिया। मामले की खबर लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई। 



आदिवासी समाज का है युवक 




पुलिस के मुताबिक सोहागी थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में शनिवार की रात घर के बाहर सो रहे 35 वर्षीय मालिक आदिवासी नाम के युवक की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव को अस्पताल भेज दिया है। 



रोजाना बाहर ही सोता था 




बताया गया है कि ग्राम शाहपुर निवासी मालिक आदिवासी रोजाना की तरह शनिवार की रात घर के बाहर चारपाई लगाकर सो रहा था। रविवार की सुबह परिजन सोकर घर से बाहर निकले तो पाया कि चारपाई में पड़ा युवक खून से लथपथ था जिसकी मौत हो चुकी थी। घर के बाहर युवक के हत्या की घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।


sleeping चारपाई ग्राम शाहपुर young man धारदार हथियार सोहागी थाना क्षेत्र आदिवासी युवक की हत्या bunk outside the house Rewa Rewa latest news ADIVASI Latest MP News Headlines murder