Rewa. इंदौर में PSC की कोचिंग कर रही रीवा की छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी। छानबीन के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है इसमें रीवा में कार्यरत एक अफसर के नाम का जिक्र है। इसी आधार पर इंदौर की पुलिस ने रीवा में पदस्थ इस अफसर को उठा ले गई है।
क्या छोड़ा है सुसाइड नोट में
तीन दिन पूर्व रीवा की छात्रा ने इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में फांसी लगाकर जान दे दी थी। छोड़े गए सुसाइड नोट में लिखा था कि उसके एक टीचर ने शादी का झासा देकर अवैध संबंध बनाए और उसकी जिन्दगी बर्बाद कर दी। सुसाइड नोट में छात्रा ने अपने भाई से गुहार लगाई थी कि उक्त आरोपी को वह छोड़े नहीं। उत्तर प्रदेश में नौकरी कर रहे भाई ने पोस्टमार्टम रुकवा दिया था। भंवरकुआं थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। छात्रा के कमरे में मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने रीवा के ट्रेजरी ऑफिसर पुष्कर नाथ पटेल के खिलाफ केस रजिस्टर्ड किया है। पुलिस आरोपी को इंदौर ले गई।
सात साल पहले बना अधिकारी
छात्रा के सुसाइड मामले में रीवा के जिस ट्रेजरी ऑफिसर को गिरफ्तार किया गया है वह सात साल पहले ही PSC क्वालीफाई कर ट्रेजरी ऑफिसर बना है। बताया गया है कि सुसाइड के उकसाने के आरोपी पुष्कर नाथ पटेल ने 2015 में पीएससी से कोषालय अधिकारी बना है । इंदौर में सुसाइड करने वाली छात्रा शारदा पुरम रीवा की रहने वाली है