शिवपुरी: नर्स के डॉक्टर पति की संदिग्ध हालत में मौत, परिवार बोला- बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता

author-image
एडिट
New Update
शिवपुरी: नर्स के डॉक्टर पति की संदिग्ध हालत में मौत, परिवार बोला- बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता

शिवपुरी. यहां के CHC मेडिकल कॉलेज की नर्स के डॉक्टर पति की 27 सितंबर को मौत (Death) हो गई थी। मौत की स्थिति से पुलिस असमंजस है कि ये हत्या है कि आत्महत्या है। वहीं लोगों की मानें तो रात में डॉक्टर देर रात फोन पर बात कर रहा था। पत्नी का कहना है कि उसे कुछ नहीं पता। वहीं, परिजन का कहना है कि बेटा आत्महत्या (suicide) नहीं कर सकता।

उनका बेटा कमजोर नहीं था

 पुलिस तफ्दीश में जुटी है। घटना तात्या टोपे नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले मृतक के परिवारवालों का भी कहना है कि उनके बेटे की मौत आत्महत्या नहीं है। वह इतना कमजोर नहीं था कि आत्महत्या कर ले। आत्महत्या का कोई कारण भी नहीं है। घटना से पहले उसने तो वीडियो कॉल पर भी खूब अच्छे से बात की थी।

9 महीने पहले लव मैरिज की थी

डेढ़ घंटे बाद दीपांचल ने ससुरालवालों को मैसेज के जरिए डॉक्टर की मौत की सूचना दी। दीपांचल का कहना है कि रात को क्या हुआ, उसे कुछ याद नहीं है। इसलिए वह घटनाक्रम को याद करने की कोशिश कर रही है। खास बात यह है कि जब वह कुछ बताने वाली थी तो उसके साथ बैठी नर्स फ्रेंड ने उसे रोक दिया और कैमरे पर हाथ लगाकर रिकॉर्डिंग बंद करने का भी प्रयास किया। डॉ. अमित ने दीपांचल से 9 महीने पहले लव मैरिज की। दीपांचल रीवा मेडिकल कॉलेज में पदस्थ थीं। कुछ समय पहले ही पत्नी का ट्रांसफर करवाकर पति शिवपुरी मेडिकल कॉलेज लाया था।

Doctor Husband dies suspicious condition Nurse commit suicide