REWA: LIFT देने के बहाने युवक को बंधक बनाया, खाते में पैसा क्रेडिट होने के बाद छोड़ा, कई जगहों पर पुलिस की दबिश

author-image
Sachin Tripathi
एडिट
New Update
REWA: LIFT देने के बहाने युवक को बंधक बनाया, खाते में पैसा क्रेडिट होने के बाद छोड़ा, कई जगहों पर पुलिस की दबिश

REWA. जिले में युवाओं में अपराध की प्रवृति बढ़ती जा रहे है। इस पर अंकुश लगाने के पुलिसिया फार्मूले नाकाम साबित हो रहे हैं। जिस कारण युवाओं में अपराध के टशन बढ़ता ही जा रहा। यहां एक ऐसी घटना घटी जिसमें युवाओं की एक टोली ने केवल रकम वसूली कर अय्याशी करने के लिए एक अन्य युवक को लिफ्ट देने के बहाने बंधक बना लिया। इसके बाद जब रकम आयी तो युवक को छोड़ कर फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस थाने में पीड़ित युवक ने आप बीती सुनाई। जानकारी के मुताबिक  गुढ़ थाना क्षेत्र के बदवार पहाड़ में युवकों की एक टोली ने सीधी जिला के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के उमरिहा निवासी उत्कर्ष द्विवेदी पिता संतोष द्विवेदी को बंधक बना लिया। रात भर इस युवक को बंधक बनाए रखा और सुबह जब खाते में पैसे आ गए तब छोड़ दिया और फरार हो गए। बताया गया है कि उत्कर्ष सीधी से रीवा अपनी कार बनवाने आया था।





जान पहचान वाले थे आरोपी





गुढ़ थाना पुलिस के मुताबिक उत्कर्ष अपनी कार बनवा कर जा रहा था। तभी रताहरा के पास आरोपियों ने कार रुकवा ली और बदवार पहाड़ तक छोड़ने के लिए कहा। आरोपी और पीड़ित की पुरानी जान पहचान थी। यही वजह यही कि पीड़ित ने लिफ्ट दी। 





संभावित ठिकानों पर दबिश





पीड़ित उत्कर्ष ने पुलिस को बताया कि रताहरा के पास आरोपी अभिषेक सिंह चंदेल, अनमोल तिवारी, सौरभ सिंह परिहार उर्फ रिशू, दीपक सिंह परिहार निवासी सीधी उसे मिल गए। इनसे उसकी पुरानी जानपहचान थी तो वह रुक गया। वही उसे बदवार पहाड़ ले गए जहां उसे बंधक बना लिया। और तब तक नही छोड़ा जब तक खाते में पैसे नही मंगवा लिए। पैसा आने के बाद से सभी आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों में दबिश दे रही है। 



Rewa News रीवा न्यूज़ crime news Mp latest news in hindi रीवा पुलिस Gudh police Superintendent of Police Rewa LIFT KA BAHANA युवक का अपहरण लिफ्ट के बहाने बंधक बनाया एमपी ब्रेकिंग न्यूज़