New Update
/sootr/media/post_banners/c948bb90676888c3df58b878860ee4cdf93f2b34e6a15be2019d9833234a3d17.jpg)
मैनपुरी(Mainpuri) के महिला थाने(women's police station) का एक वीडियो सोशल मीडिया(Video Social Media) पर जमकर वायरल(Viral) हो रहा है...वीडियो(Video) में एक युवक सिपाही से मारपीट(assault) कर रहा है...युवक सिपाही को मुक्के ही मुक्के मार रहा है...जबकि बीच बचाव करने आई महिला(women) सिपाही को भी युवक ने धक्का दे दिया...सिपाही ने बचने के लिए हाथ पैर के साथ साथ थाने में रखी कुर्सिंयों का भी सहारा ले रहा है....वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है....बताया जा रहा है कि...युवक को पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले में थाने बुलाया गया था...इसी दौरान सिपाही और युवक का विवाद हो गया...देखते ही देखते दोनों की बीच मारपीट होने लगी...इसी दौरान किसी ने ये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया...