JABALPUR:जबलपुर में ऑर्क्रेस्ट्रा गायक की चाकुओं से गोदकर हत्या, श्मशान में पड़ी मिली लाश, आरोपी गिरफ्तार

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:जबलपुर में ऑर्क्रेस्ट्रा गायक की चाकुओं से गोदकर हत्या, श्मशान में पड़ी मिली लाश, आरोपी गिरफ्तार

Jabalpur. जबलपुर में एक होटल में प्रोग्राम की बात कहकर घर से निकले ऑर्क्रेस्ट्रा गायक की लाश रानीताल श्मशान के पास लावारिस हालत में मिलने से सनसनी फैल गई। खून से लथपथ लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने एफएसएल की टीम के साथ जाकर शव का पंचनामा किया और शिनाख्तगी करने पर लाश अजय कनौजिया की निकली। मृतक के शरीर पर चाकू के कई वार किए गए थे। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया है और हत्यारों की तलाश शुरू कर दी । वहीं शाम तक पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है। इलाके के आपराधिक प्रवृत्ति वाले युवक युवराज करसा को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। 





पुराने विवाद को लेकर की थी हत्या




पुलिस के मुताबिक मृतक अजय और आरोपी युवराज के बीच विवाद हुआ जिस पर अजय ने आरोपी को दो तमाचे जड़ दिए थे। जिस पर गुस्साए आरोपी ने चाकू से पेट पर वार कर दिया और मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने पतासाजी कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं। 





गहरे सदमे में हैं परिजन




अजय के अंधे कत्ल से उसके परिजन गहरे सदमे में हैं। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के मुताबिक अजय रात 8 बजे एक होटल में ऑर्क्रेस्ट्रा प्रोग्राम में जाने का कहकर घर से निकला था लेकिन देर रात तक उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। सुबह परिजनों को अजय की लाश बरामद होने की सूचना मिली।


जबलपुर Orchestra singer आरोपी गिरफ्तार HATYA KA KHULASA Jabalpur ऑर्क्रेस्ट्रा गायक Jabalpur News murder हत्या से सनसनी Arrest Jabalpur crime