योगेश राठौर, INDORE. एक और प्रदेश में मुख्यमंत्री नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने की बात कह रहे हैं, वहीं प्रदेश के युवा नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं। हालत यह है कि अब तो युवतियां भी नशे की आदी होकर चेन स्नेचिंग(chain snatching ) जैसी घटनाएं कर रही हैं। खुद पुलिस भी इनके नाम सामने आने के बाद और इनकी बात सुनने के बाद चौंक उठी। मामला इंदौर के लसूड़िया थाने(Lasudia Police Station) का है। पुलिस ने मॉर्निंग वॉक पर निकली युवती के गले से चेन झपट कर भागने वाली दो युवती और एक युवक को गिरफ्तार किया है। तीनों नशे के आदी हैं और सिलोचन जैसे सस्ता नशा करते थे। बाद में महंगा नशा करने की चाहत में लूट करने लगे।
अब तक कर चुकी है पांच वारदातें
लसूडिया थाना क्षेत्र स्कीम 78 में हर्षिता अग्रवाल के गले से सोने की चेन झपट कर भागने के मामले में पुलिस ने रीत चौकसे उर्फ प्रीत मालवीय (22) निवासी मेघदूत नगर, निशा राणा (22), पीयू जैन (28) निवासी बजरंग नगर काकड़ को गिरफ्तार किया है। टीआई संतोष दूधी ने बताया कि अब तक पांच लूट की वारदात इन्होंने कबूल की है। रीत लूट के मामले में गिरफ्तार हो चुका है और एक महीने पहले ही वह जेल से छूटा था। निशा और पीयू पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आई है। तीनों ही नशा करने के आदी हैं। पहले पैसा नही होने पर कोई सस्ता नशा यह लोग कर लेते थे। बाद में इन्हें पाउडर पीने की लत लगी। उसके लिए पैसे का इंतजाम करने के लिए ये लोग लूट करने लगे।
पकड़ने के लिए 150 सीसीटीवी खंगाले
लूट की वारदातों में युवतियों के भी शामिल होने जानकारी पुलिस लगी थी तो वह भी हैरान रह गए थे। आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस ने 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। इसके बाद पुलिस इन तक पहुंची। आरोपियों से सोने की चेन खरीदने वाला राजेश सोनी अभी फरार है।