KATNI:पुलिस ने किया साढ़े चार लाख की लूट का खुलासा, कर्मचारी ने की थी मुखबरी, 9 युवकों ने दिया था वारदात को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
KATNI:पुलिस ने किया साढ़े चार लाख की लूट का खुलासा, कर्मचारी ने की थी मुखबरी, 9 युवकों ने दिया था वारदात को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

Katni.  माधवनगर थाना अंतर्गत बरगवां में एक दालमिल कर्मचारी के साथ हुई साढ़े चार लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार लूट में दालमिल का एक कर्मचारी शामिल था, उसी ने कैश रुपए ले जाने की सूचना अपने दूसरे साथियों को दी थी, जिसके बाद लूट की योजना बनाई गई और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 4 लाख 18 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं।





कर्मचारी ही निकला भेदिया 




पुलिस ने बताया कि साईं पुरम काॅलोनी निवासी इंद्रभान सिंह दाल मिल में कर्मचारी है। 30 जून को बरगवां में उससे साढ़े चार लाख रुपए लूट लिए गए थे। जिसकी शिकायत इंद्रभान सिंह ने माधवनगर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की। वारदात स्थल व आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर पुलिस के आरोपियों के संबंध में अहम सुराग मिले। जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान लूट की वारदात को अंजाम देने की बात संदिग्धों ने स्वीकार कर ली।





सभी आरोपी गिरफ्त में 



पुलिस ने इस मामले में मदन मोहन चैबे वार्ड निवासी सुरेन्द्र यादव, मदन मोहन चैबे वार्ड निवासी मोहित यादव, एमइएस काॅलोनी निवासी साहित जैसवानी, खैबर लाइन निवासी भानू उर्फ भरत कुकरेजा, एडीएम लाइन निवासी जय तीर्थानी, रंगनाथ थाना क्षेत्र निवासी आदित्य मिश्रा, श्रीकांत यादव, बरगवां निवासी भीम विश्वकर्मा, विवेकानंद वार्ड निवासी निशांत मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि जय तीर्थानी भी दाल मिल में काम करता था उसी ने कैश रखे होने की जानकारी अपने साथियों को दी थी। जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया।


Katni News कटनी न्यूज़ Katni कटनी आरोपी गिरफ्तार Arrest LOOT KA KHULASA 4.5 lakhs माधवनगर थाना साढ़े चार लाख रुपए की लूट कर्मचारी ही निकला भेदिया