इंदौर में लव जिहाद: फैजान ने कबीर बनकर युवती से बनाए रिलेशन, फिर धर्म बदलने का बनाया दबाव

author-image
एडिट
New Update
इंदौर में लव जिहाद: फैजान ने कबीर बनकर युवती से बनाए रिलेशन, फिर धर्म बदलने का बनाया दबाव

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर (indore) में लव जिहाद (love jihad) का मामला सामने आया है। कनाड़िया थाना क्षेत्र में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई है। एएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि लड़की ने शिकायत में कहा है कि आरोपी ने खुद को हिंदू बताकर पहले युवती से दोस्ती की फिर तीन साल तक शोषण किया।

कबीर वर्मा बताया था नाम

खजराना क्षेत्र में रहने वाला फैजान खान इस मामले का आरोपी है। फैजान ने खुद को हिंदू बताकर पहले युवती से दोस्ती की और फिर चाकू की नोंक पर धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने युवती को अपना नाम कबीर वर्मा बताया था जबकि उसका नाम फैजान खान है।

युवती का खुद का ब्यूटीपार्लर है। आरोपी उससे यह कहकर मिला था कि उसकी बहन की शादी है। वह उसका मेकअप करवाना चाहता है। फैजान ने इसके बाद कई और कस्टमर लाने का भी झांसा दिया। दोनों में दोस्ती हो गई। फैजान ने कुछ दिन बाद चाकू की नोक पर जबरदस्ती की। इस दौरान उसने वीडियो बनाया।

धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया

पीड़िता का आरोप है कि उसके वीडियो वायरल करने और उसे बदनाम करने की धमकी देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। डेढ़ साल पहले उसने एक बच्चे को जन्म दिया। आरोपी अब महिला और बच्चे पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कनाड़िया थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है।

क्राइम न्यूज Love-Jihad Indore crime crime news इंदौर पुलिस लव-जिहाद Indore Police इंदौर क्राइम