ग्वालियर.यहां के इंदरगंज थाने में स्थित पुलिस थाने में एक सटोरिए की मौत हो गई। सटोरिए का नाम सोनू बंसल बताया गया। सोनू की पत्नी ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है। पत्नी ने कहा कि 16अगस्त कि शाम वो किसी काम से बाहर गए थे। तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। रात 2 बजे पुलिस ने सूचना दी की तबीयत खराब होने की वजह से सोनू की मौत हो गई।
SP ने 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया
पत्नी(wife) डॉली ने कहा कि उसके पति की तबीयत( Health condition) बिल्कुल सही थी। रात दो बजे पुलिस ने सूचना दी तबीयत खराब होने से मौत(Death) हो गई। उसका कहना है कि उसके पति को पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला। यह भी पता लगा कि घटना के समय TI इंदरगंज राजेन्द्र सिंह परिहार थाने (Police station) में ही थे। मामले की जानकारी के बाद SP के TI समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड(Suspend) कर दिया।
यह पूरा मामला
गैंडेवाली सड़क निवासी सोनू बंसल पुत्र गोपाल बंसल प्राइवेट जॉब(Private job) करता था। सोमवार शाम वो अपनी बड़ी बेटी (Daughter)के साथ बाजार (Market) जा रहा था। उसे रास्ते में किसी को पैमेंट भी देना था। इंदरगंज थाने के कॉन्सटेबल श्याम, नीरज और मुकेश शर्मा ने उन्हें जबरन अपने साथ गाड़ी सहित उठा ले गए। एक पुलिसकर्मी ने उसकी बेटी को घर छोड़ा।