MORENA: इनामी डकैत केशव गुर्जर के नाम पर रंगदारी, रोड कॉन्ट्रैक्टर से मांगा टेरर टैक्स 

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
MORENA: इनामी डकैत केशव गुर्जर के नाम पर रंगदारी, रोड कॉन्ट्रैक्टर से मांगा टेरर टैक्स 

Morena. चंबल में डकैत(dacoits in chambal) एक बार फिर सक्रिय होने लगे हैं। केशव गुर्जर की गैंग(Keshav Gurjar Gang) फिर एक्टिव होने लगी है। डकैतों के मामले में शांत चल रहे चंबल अंचल में राजस्थान के कुख्यात डकैत की सक्रियता ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है। 



जानकारी के अनुसार मुरैना के चिन्नौनी थाना इलाके के खेरा गांव में डकैतों ने रोड बना रहे मजदूरों के साथ मारपीट की। बताया जा रहा है कि केशव ने रोड कॉन्ट्रैक्टर(road contractor) से टेरर टैक्स(terror tax) देने की मांग की है। इससे डरे कॉन्ट्रैक्टर ने काम बंद कर दिया है। डकैत केशव गुर्जर(dacoit Keshav Gurjar) 1 लाख 20 हजार का इनामी है।



टेरर टैक्स मांगा



मुरैना के खेरा गांव में ब्रजगढ़ी से लेकर नेपरी तक सड़क बनाई जा रही है। सड़क बनाने वाला ठेकेदार UP का रहने वाला है। रात में मजदूर सड़क किनारे डेरा डालकर सो रहे थे। तभी उनके पास हथियारबंद डाकू आए और खुद को डकैत केशव गुर्जर की गैंग का सदस्य बताते हुए टेरर टैक्स की मांग करने लगे। उन्होंने मजदूरों के साथ मारपीट भी। धमकी दी कि अगर उन्हें टेरर टैक्स नहीं दिया गया तो वे सड़क नहीं बनने देंगे। यह बात मजदूरों ने सुबह होते ही ठेकेदार को बताई तो ठेकेदार ने चिन्नौनी थाने में आवेदन दिया।



राजस्थान में सक्रिय है डकैत केशव गुर्जर



डकैत केशव गुर्जर मूलत: राजस्थान का रहने वाला है। उसका मूवमेंट अधिकतर वहीं रहता है। मध्यप्रदेश में उसका मूवमेंट बहुत कम रहता है। मुरैना में भी बहुत कम रहा है, इस वजह से पुलिस यह मानने से इनकार कर रही है कि गैंग केशव गुर्जर की है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।



स्थानीय लोगों की शरारत 



SP आशुतोष बागरी के मुताबिक, यह शरारत पास के गांव के कुछ लोगों की है, जो डकैत के नाम से वसूली करने गए थे। मजदूरों ने बताया है कि जो लोग धमकाने आए थे, उनके पास बंदूकें नहीं थीं। एक-दो के पास कट्‌टे थे। जबकि, डकैतों के पास राइफल और बंदूकें हैं। SP ने कहा कि जल्द मामले का खुलासा करेंगे।



पेट्रोल पंप मालिक को भी दे चुके हैं धमकी



राजस्थान के डकैत केशव गुर्जर की गैंग के नाम पर चिन्नाौनी थाना क्षेत्र में यह पहली वारदात नहीं है। करीब पांच महीने पहले भी एक पेट्रोल पंप मालिक को इसी तरह धमकाकर लाखों रुपये की मांग की गई है। बताया गया है कि पांच महीने पहले बृजगढ़ी के पास एक नया पेट्रोल पंप बन रहा था, तब रात के समय छह-सात बदमाश आ धमके जिन्होंने पेट्रोल पंप मालिक से दो लाख रुपये टेरर टैक्स देने के बाद ही पंप का काम पूरा करने की धमकी दी। यह मामला भी पुलिस के पास पहुंचा और उसके बाद पुलिस सुरक्षा में कुछ दिन तक पेट्रोल पंप का निर्माण काम चला।


कॉन्ट्रैक्टर से वसूली केशव गुर्जर गैंग चंबल में डकैत इनामी डकैत केशव गुर्जर Morena News केशव गुर्जर dacoits activity in chambal मुरैना न्यूज Keshav Gurjar Gang dacoits in chambal terror tax dacoit Keshav Gurjar
Advertisment