JABALPUR:कोचिंग फीस और रूम-रेंट चुकाने लुटेरे बने होनहार छात्र, पकड़े जाने पर सुनाई अपराध के पीछे की दास्तां

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:कोचिंग फीस और रूम-रेंट चुकाने लुटेरे बने होनहार छात्र, पकड़े जाने पर सुनाई अपराध के पीछे की दास्तां

Jabalpur. जबलपुर की गोसलपुर थाना पुलिस ने महिला से हुई 40 हजार रुपए की लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है। लूट की वारदात को अंजाम देने दो लुटेरों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटे हुए रुपए और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त किए हैं। लेकिन अपराध कबूलने के दौरान आरोपी लुटेरों ने कहानी सुनाई उसने पुलिस को भी सोचने को मजबूर कर दिया है। 





एसएससी की तैयारी में जुटे थे आरोपी





पुलिस के मुताबिक आरोपी लुटेरे शुभम शुक्ला और अभिषेक उर्फ बच्ची शुक्ला जबलपुर और इलाहाबाद में रहकर एसएससी की कोचिंग करते हैं। पढ़ने लिखने में दोनों ही बहुत होनहार हैं। लेकिन परिवार वालों ने कोचिंग की फीस और रूम का किराया भेजने से मना कर दिया तो फीस और किराया चुकाने आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। 





महिला से छीना था नोटों भरा बैग




13 जुलाई को ग्राम झांसी की निवासी द्रोपदी बाई पीएम आवास योजना की किश्त बैंक से निकालने गई थीं। जहां से लौटते वक्त दो बाइक सवारों ने उसने बैग छीन लिया था और कटनी की तरफ भाग निकले थे। 





सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग




पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में बाइक नंबर स्पष्ट दिखाई दे रहा था। जिसका पता लगाते हुए पुलिस की टीम पहले रीवा पहुंची और आरोपियों शुभम और अभिषेक का पता लगाया। शुभम जबलपुर के अन्ना मोहल्ला तो अभिषेक इलाहाबाद में रहकर तैयारी कर रहा था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।




दोस्त की मदद करने दिया अपराध में साथ





आरोपी अभिषेक ने बताया कि शुभम के घरवालों ने उसे पैसे भिजवाने से इनकार कर दिया था। कोचिंग छूट जाने से उसकी तैयारी रुक जाती। इसलिए उसकी मदद के लिए उसने वारदात में साथ दिया। अभिषेक ने बताया कि उन लोगों ने कई दिन तक बैंकों के आसपास रैकी की थी। जिसके बाद उन्हें द्रोपदी बाई दिखाई दी, उन्हें यकीन था कि उसके बैग में काफी पैसा मिल सकता है इसलिए लूट की वारदात को अंजाम दिया।


became robbers Promising students BAG SNACHING 40 THOUSAND LOOT Jabalpur Jabalpur News सीसीटीवी फुटेज जबलपुर रूम का किराया कोचिंग की फीस Jabalpur crime