DHAR : जीत का गुरुर ,हारे हुए प्रत्याशी को तीर मारा समर्थको पर किया पथराव ,घायलों का इंदौर में उपचार जारी

author-image
Sanjay Sinha
एडिट
New Update
DHAR : जीत का गुरुर ,हारे  हुए प्रत्याशी  को  तीर मारा समर्थको पर किया पथराव ,घायलों का इंदौर में उपचार जारी

नितिन जैन , DHAR , मध्य प्रदेश के धार जिले में चुनावी रंजिश के चलते शनिवार देर रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया।  खूनी संघर्ष जिन दो पक्षों में हुआ है वह  एक दूसरे के सामने चुनाव लड़ रहे थे।  अब तक मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव में जीते हुए प्रत्याशी और उसके समर्थकों का हारे हुए प्रत्याशी और उनके समर्थकों के बिच विवाद हो गया।  विवाद  विजय जुलूस के दौरान हुआ जंहा जीते हुए प्रत्याशी और उसके समर्थको ने हारे हुए प्रत्याशियों और उसके समर्थकों पर तीर चलाते हुए पथराव कर दिया इस घटना में तीर लगने से हारा हुआ सरपंच पद का प्रत्याशी घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए अन्य तीन घायलों के साथ इंदौर भेजा गया है। 



KHOONI SANGHRSH



क्या और कैसे घटा घटनाक्रम



पूरी घटना धार जिले के तिरला गांव की है।  यहां सियारी ग्राम पंचायत में तीसरे चरण के चुनाव संपन्न हुए थे और सरपंच पद के लिए 2 दावेदार चुनावी मैदान में थे लेकिन इस चुनाव में हिरका नामक शख्स चुनाव हार गया था ,वही कचरू चुनाव जीत गया था, चुनावी परिणामों के बाद जब कचरू का विजय जुलूस निकल रहा था उसी वक्त दोनों के समर्थकों में विवाद शुरू हो गया और हालात मारपीट की ओर बढ़ गए।   कुछ ही देर में हारे और जीते प्रत्याशी के बीच विवाद इतना बढ़ा कि जीते हुए प्रत्याशी कचरू की ओर से हिरका पर तीर चलाया गया जो उसके पेट में जा लगा वही पथराव में हिरका सहित सात लोग घायल हुए हैं जिनमें से चार को उपचार के लिए इंदौर भेजा गया है। 



तिरला पुलिस ने जो जानकारी दी 



 तिरला पुलिस के मुताबिक प्रेम सिंह से मिली तहरीर पर सरपंच  कचरू, सहित ,समर्थक जीतू मेहताब, सोहन अंतर, सुनील ,रेव सिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है पुलिस के मुताबिक विवाद सियारी में जुलूस के दौरान हुआ जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को बढ़ने से रोका। 


समर्थको पर किया पथराव तीर मारा गुरुर जीत stones continues in Indore of the injured at the supporters treatment throwing at the loser candidate throwing arrows Proud of victory हार प्रत्याशी इंदौर में उपचार जारी