RATLAM रतलाम आरपीएफ क्राइम ब्रांच को कुली की तलाशी लेने पर मिले 16 लाख नगद, लगभग 20 किलो चांदी जब्त ,आयकर विभाग को दी सूचना

author-image
Sanjay Sinha
एडिट
New Update
RATLAM रतलाम आरपीएफ क्राइम ब्रांच को कुली की तलाशी लेने पर मिले 16 लाख नगद, लगभग 20 किलो  चांदी जब्त ,आयकर विभाग को दी सूचना

Nitin Jain, ratlam रतलाम आरपीएफ क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर एक कुली की तलाशी ली तो उनकी हैरानी का ठिकाना नहीं रहा, दरअसल यह कुली अवैध कोरियर का काम  करता था।  तलाशी के दौरान कुली के पास से रतलाम आरपीएफ क्राइम ब्रांच को 16 लाख रुपए नकद और लगभग 20 किलो लगभग 11 लाख  रुपए कीमत की चांदी मिली जिसका वह किसी तरह का न तो कोई हिसाब दे पाया और ना ही उसके पास कोई उचित दस्तावेज मिले हैं।



शुरुआती जांच में पता चला है कि अकबर नाम का यह शख्स चांदी और नकदी ट्रेन के रास्ते जयपुर ले जाने की तैयारी में था लेकिन पहले ही धरा गया। 


Crime Branch क्राइम ब्रांच Ratlam आयकर विभाग RPF आरपीएफ Cash caught illegal silver smuggling income tax रतलाम कुली तलाशी 16 लाख नकद 20 किलो चांदी