RAIPUR. राजधानी रायपुर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पहली बार इतने लोगों की गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 3 नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में मोबाइल और सिम जब्त की है। मिली जानकारी के मुताबिक एनसीआरबी से आरोपियों के नाम की सूची पुलिस मुख्यालय में मिलने के बाद रायपुर पुलिस ने ये कार्रवाई की है।
सिम और मोबाइल बरामद
पुलिस ने शहर के अलग-अलग थानों में दबिश देकर 3 नाबालिग समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तेलीबांधा थाना से आरोपी महेश तोलानी पिता गुलामत तोलानी, थाना डीडी नगर में दर्ज प्रकरण में आरोपी नरेश कुमार वर्मा, थाना नेवरा में आरोपी अजय केशरवानी, थाना विधानसभा के आरोपी नोखेराम निषाद, थाना गुढ़ियारी में आरोपी दीपक वैष्णव और मो. सलीम को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाइल फोन व सिम जप्त की है।
एएसपी रायपुर सिटी अभिषेक माहेश्वरी के अनुसार इसके अलावा थाना खमतराई और थाना गोबरानवापारा समेत डीडी नगर में आईटी एक्ट के प्रकरणों में 03 नाबालिगों पर कार्रवाई कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त किया गया।
ऑपरेशन मेघ चक्र के तहत कार्रवाई
गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने रायपुर में ऑपरेशन मेघ चक्र चलाया। इस ऑपरेशन के जरिए देशभर में बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट इंटरनेट पर शेयर, अपलोड या डाउनलोड करने वालों को पकड़ा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक रायपुर में 2 आरोपियों को सीबीआई टीम ने गिरफ्तार किया है। शहर के सरस्वती नगर थाना इलाके के कोटा से इन्हें पकड़ा गया है। दिल्ली में इनके खिलाफ केस रजिस्टर्ड हुआ। इंटरनेट के आईपी एड्रेस के आधार पर इन बदमाशों को खोजती हुई सीबीआई की टीम रायपुर पहुंची। जल्द ही बदमाशों के नामों का खुलासा होगा। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है।