indore. इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, इंदौर के छात्र चेतन पाटीदार की मौत के मामले में गठित एसआईटी (विशेष जांच दल) ने जांच शुरू कर दी है। चेतन के परिजनों को नोटिस देकर 4 मई को बुलाया है। उनके द्वारा दिए गए बयान की तस्दीक की जाएगी।
तीन सदस्यीय एसआईटी में एडीसीपी शशिकांत कनकने, देपालपुर एसडीओपी अनिल सिंह चौहान और हातोद के नगर निरीक्षक राजीव त्रिपाठी शामिल हैं। गौररतलब है कि चेतन इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में पढ़ता था । तीस मार्च को उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला था । आरोप है कतिपय सीनियर छात्र उसे प्रताड़ित करते थे। घटना के बाद पुलिस ने तृतीय वर्ष के छात्र रोमिल सिंह और दुर्गेश हाड़ा के अलावा कॉलेज के डीन जी.एस. पटेल के खिलाफ केस दर्ज किया था। दोनों छात्रों की गिरफ्तारी हो गई है लेकिन डीन को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
सीएम से मिले थे परिजन
इस मामले में चेतन के परिजन लगातार मुखर हैं। उनका कहना है कि बच्चे की मौत की निष्पक्ष जांच की जाए। वे अपने गांवों में जस्टिस फार चेतन के नारे के साथ रैली भी निकाल चुके हैं । करीब तीन हफ्ते पहले परिजनों ने इंदौर जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष कविता पाटीदार और प्रदेश के समाज के नेताओं के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी। तब सीएम ने आश्वासन दिया था कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। हालांकि उसके बाद मामला फिर ठंडा पड़ गया था। चार दिन पहले परिजन उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह के साथ फिर सीएम से मिले । उसके अगले दिन एसआईटी का गठन कर दिया।