भोपाल में स्कूल बस के ड्राइवर ने 3 साल की बच्ची के साथ की अश्लील हरकत, महिला हेल्पर ने मासूम को नहीं बचाया; दोनों गिरफ्तार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भोपाल में स्कूल बस के ड्राइवर ने 3 साल की बच्ची के साथ की अश्लील हरकत, महिला हेल्पर ने मासूम को नहीं बचाया; दोनों गिरफ्तार

BHOPAL. भोपाल में एक 3 साल की बच्ची के साथ स्कूल बस के ड्राइवर ने अश्लील हरकत की। स्कूल बस में महिला हेल्पर भी थी लेकिन उसने मासूम को नहीं बचाया। बच्ची रातीबड़ थाना इलाके के बिल्ला बोंग स्कूल में पढ़ती है और रोज स्कूल बस से आना-जाना करती है। बस में सफर के दौरान बस ड्राइवर ने उसके साथ अश्लीलता की। जब परिजन को पता चला तो वे बच्ची को अस्पताल ले गए और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने स्कूल बस से ड्राइवर और महिला हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया है।



महिला हेल्पर ने मासूम को नहीं बचाया



बस में सफर के दौरान बच्चों के साथ महिला हेल्पर भी मौजूद थी लेकिन उसने बच्ची को नहीं बचाया। वो सबकुछ देखती रही लेकिन इसका विरोध नहीं किया। स्कूल बस के ड्राइवर ने कुछ दिनों पहले बच्ची के साथ अश्लील हरकतें की थीं लेकिन बच्ची ने डर की वजह से माता-पिता को कुछ नहीं बताया था। जब माता-पिता ने मासूम के प्राइवेट पार्ट से खून निकलता देखा तो वो उसे अस्पताल ले गए और पुलिस को इसकी जानकारी दी।



बस ड्राइवर और महिला हेल्पर गिरफ्तार



परिजन की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले को बेहद ही गंभीरता से लिया। पुलिस ने बस ड्राइवर और महिला हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है। बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मामले को संज्ञान में लिया है। बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बिल्ला बोंग स्कूल प्रबंधन को नोटिस भेजने की बात कही है।


billabong school बिल्ला बोंग स्कूल भोपाल में स्कूल बस में बच्ची से छेड़छाड़ बिल्ला बोंग स्कूल की लड़की भोपाल में स्कूल बस के ड्राइवर की करतूत स्कूल बस के ड्राइवर ने बच्ची के साथ की अश्लील हरकत 3 year old girl billa bong school girl bhopal Bhopal school bus driver obscene act Indecent act with girl in Bhopal