डाकू गुड्डा गुर्जर की तलाश में सर्च ऑपरेशन, रामकेश गुर्जर शिवपुरी में अरेस्ट

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
डाकू गुड्डा गुर्जर की तलाश में सर्च ऑपरेशन, रामकेश गुर्जर शिवपुरी में अरेस्ट

मुरैना/शिवपुरी. चंबलों में डकैतों की मूवमेंट फिर होने लगी है। पुलिस और SAF की टीम ने डकैत गुड्डा गुर्जर को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। मुरैना के नवागत पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने बताया कि डकैतों का सर्चिंग अभियान जारी है। जल्दी ही बड़ी खुशखबरी मिलेगी। वहीं, शिवपुरी में पुलिस ने डकैत रामकेश गुर्जर को दबोच लिया है। रामकेश पर 5 हजार रुपए का इनाम था। वह गांव में किसी के घर दावत खाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान नरवर थाना पुलिस ने खोड़न के जंगल से रामकेश को दबोच लिया। 



पुलिस को चकमा दे रहा गुड्डा: चम्बल के बीहड़ों में इन दिनों डकैत गुड्डा गुर्जर और डकैत जगन गुर्जर आतंक का पर्याय बने हुए हैं। डकैत गुड्डा गुर्जर अभी हाल ही में फिर से तब सुर्खियों में आया, जब उसने अपने से आधी उम्र की लड़की के साथ शादी करने के लिए लड़की के चाचा को बंधक बना लिया था। गुड्डा गुर्जर को पकड़ने के लिए नूराबाद थाना पुलिस ने शार्ट एनकाउंटर किया था लेकिन वह बच निकला। डकैत गुड्डा गुर्जर का दो बार पुलिस से आमना सामना हो चुका है लेकिन हर बार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा है।  



chambal dacoit



मुखबिर तंत्र सक्रिय: गुड्डा की मूवमेंट अभी भी चम्बल अंचल में ही है। वहीं, डकैत जगन गुर्जर जो विधायक के खिलाफ धमकी भरे वीडियो वायरल कर रहा था। राजस्थान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। SP आशुतोष बागरी ने बताया कि थानों के पुलिस बल के साथ साथ एक एसएएफ की कंपनी भी बीहड़ो में सर्चिंग कर रही है। हमने अपने सभी मुखबिर तंत्र को सजग कर दिया है। डकैत जगन गुर्जर तो राजस्थान में पकड़ा गया है। डकैत गुड्डा गुर्जर की पुलिस जल्द ही पकड़ लेगी। हो सकता है कि एक दो दिन में आपको अच्छी खबर मिले। हमारी कोशिश में कोई नहीं है। लगातार थाना और CRPF की टुकड़ी तलाश कर रही है। 



रामकेश गुर्जर भी पुलिस की गिरफ्त में: रामकेश पर 5 हजार रुपए का इनाम था। वह गांव में किसी के घर दावत खाने के लिए जा रहा था। SP राजेश सिंह चंदेल ने नरवर थाना प्रभारी मनीष शर्मा और मगरौनी चौकी प्रभारी मनीष जादोन के नेतृत्व में तीन टीमें गठित कर घेराबंदी करने को कहा। डकैत ठाकुर बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए डकैत के पास से 315 बोर की बंदूक के साथ 6 राउंड कारतूस भी बरामद किए हैं। रामकेश गुर्जर पूर्व में दस्यु गट्टा गुर्जर के गिरोह का मुख्य सदस्य रह चुका है। उस पर डकैती के दो मामले दर्ज हैं। वह पिछले दो साल से फरार था।


Chambal dacoit डकैत बीहड़ gudda gurjar ramkesh gurjar jagan gurjar beehad search opreation dacoit searching रामकेश गुर्जर जगन गुर्जर गुड्डा गुर्जर