KATNI:कटनी में बुजुर्ग की हत्या से सनसनी, इमलिया गांव में पत्थर पटककर दिया गया वारदात को अंजाम

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
KATNI:कटनी में बुजुर्ग की हत्या से सनसनी, इमलिया गांव में पत्थर पटककर दिया गया वारदात को अंजाम

Katni. रीठी थाना क्षेत्र इमलिया गांव में एक 55 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की सिर पर पत्थर पटककर हत्या किए जाने से सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ भी शुरु कर दी है।  





मजदूरी के लिए घर से  निकला था बुजुर्ग 




रीठी थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि इमलिया गांव निवासी मदन सिंह (55) मजदूरी का कार्य करता था, शनिवार सुबह वह अपने घर से मजदूरी के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया। परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। दूसरे दिन सुबह जब उसका बेटो पुष्पेन्द्र सिंह उसकी तलाश में निकला तो घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर मदन सिंह की लाश मिली। सिर पर पत्थर के चोट के निशान थे, उसकी लाश के पास ही एक बड़ा पत्थर पर भी मिला है। पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद हत्या का मामला दर्ज किया है पुलिस ने बताया कि लाश के पास जो पत्थर मिला है उसमें भी खून लगा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Katni News इमलिया गांव Katni crime RITHI THANA कटनी न्यूज़ बुजुर्ग की हत्या murder कटनी सनसनी Katni थाना प्रभारी सतीश तिवारी