सागर: 80 साल की बुजुर्ग से रेप के दोषी को उम्रकैद, 3 महीने पहले अन्य केस में फांसी मिल चुकी है

author-image
एडिट
New Update
सागर: 80 साल की बुजुर्ग से रेप के दोषी को उम्रकैद, 3 महीने पहले अन्य केस में फांसी मिल चुकी है

सागर. सागर में सीरियल किलर ने 13 साल की बच्ची से रेप और फिर उसकी हत्या कर दी थी। उसे फांसी की सजा सुनाई गई थी। वहीं उस मामले एक और खुलासा सामने आया है। उसने एक 80 साल की वृध्दा से भी दरिंदगी दिखाई थी। इस बात का खुलासा DNA रिपोर्ट में हुआ । वीरेंद्र को फांसी की सजा सुनाई गई थी। वीरेंद्र काफी शातिर था,उसने लंबे वक्त तक पुलिस को चकमा दिया था।

DNA रिपोर्ट ने खोली पोल

2019 में पहली बार रेप और हत्या का अंजाम दिया था। उस वक्त बुजुर्ग का शव खेतों में मिला था। महिला के शव के पास से एक जूता भी मिला था। 2019 में किशोरी से रेप कर हत्या की थी। पुलिस को दोनों मामले एक जैसे लगे थे। जब जांच की तो पता चला की आरोपी एक ही है। इसके बाद DNA  टेस्ट करवाया गया था।

आरोपी का DNA  दोनों पीड़ितों से मैच हो गया। पुलिस ने जेल में बंद आरोपी से पूछताछ की तब उसने कबूला कि उसी ने 80 साल की बुजुर्ग की भी हत्या की थी। इसके बाद अदालत ने बुजुर्ग के साथ रेप और हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई। आरोपी को अदालत ने बच्ची के साथ रेप और हत्या के मामले में फांसी सुनाई है।

confirmed in DNA report Serial killer victimized 80 year old man RAPE 80 YEAR OLD WOMEN The Sootr serial killer