TI ने नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवक से किया कुकर्म, 9 महीने तक करता रहा शोषण

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
TI ने नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवक से किया कुकर्म, 9 महीने तक करता रहा शोषण

ग्वालियर. यहां नौकरी का झांसा देकर युवक के साथ अननेचुरल सेक्स करने का मामला आया है। आरोपी लोकायुक्त में कार्यवाहक इंस्पेक्टर है। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने बेरोजगार युवक को पहले नौकरी का झांसा दिया। इसके बाद महंगी होटल में बुलाकर कुकर्म किया। इस्पेक्टर युवक के साथ लगातार 9 महीने तक अननेचुरल सेक्स करता रहा। जब युवक नौकरी के लिए कहता तो इस्पेक्टर टाल देता। इसके बाद पीड़ित ने वीडियो बनाकर थाने में टीआई के खिलाफ केस दर्ज कराया है। 



ये है पूरा मामला: ग्वालियर क्राइम ब्रांच के मुताबिक, 31 साल का युवक लंबे समय से नौकरी की तलाश में था। उसके एक दोस्त ने इंस्पेक्टर सुरेश यादव से मिलवाया। सुरेंद्र यादव ग्वालियर लोकायुक्त विभाग में कार्यवाहक इंस्पेक्टर है। पहले सुरेंद्र यादव ने युवक के साथ फोन पर बातचीत शुरू की। युवक से 4-5 दिन फोन पर बात की। इसके बाद उसे सिटी सेंटर स्थित होटल लैंडमार्क में मिलने के बुलाया। यहां कमरे में सुरेंद्र ने नौकरी का झांसा देकर युवक के साथ कुकर्म किया। इसके बाद वह लगातार युवक का शोषण करता रहा। उसने 9 महीने में कई बार युवक के साथ संबंध बनाए। जब युवक को लगा कि वह सिर्फ उसका शोषण कर रहा है। तब उसने आरोपी का एक वीडियो बना लिया। 



सबूत के तौर पर वीडियो दिया: पीड़ित ने विश्वविद्यालय थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शिकायत में उसने सबूत के तौर पर एक वीडियो भी दिया है। ASP राजेश दंडौतिया ने बताया कि एक युवक ने लोकायुक्त TI के खिलाफ शिकायत की थी। उसने अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगाया है। एक VIDEO भी दिया है। उसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है। अब जांच की जा रही है। युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने TI के घर बहोड़ापुर में दबिश दी है, लेकिन आरोपी नहीं मिला है।


unemployed youth Gwalior MP कुकुर्म क्राइम unatural sex job Crime शोषण अननेचुरल सेक्स rape exploitation