NEEMUCH : केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने ली पेट्रोलियम टैंकर की तलाशी, 2 हजार 408 किलो डोडाचूरा जब्त

author-image
Kamlesh Sarda
एडिट
New Update
NEEMUCH : केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने ली पेट्रोलियम टैंकर की तलाशी, 2 हजार 408 किलो डोडाचूरा जब्त

NEEMUCH. विशेष आसूचना के आधार पर नशीली दवाओं (drugs) के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), नीमच के अधिकारियों ने एक पेट्रोलियम टैंकर (petroleum tanker) को रोका। जिससे लगभग 2 हजार 408 किलो पोस्ता स्ट्रॉ (डोडाचूरा) बरामद किया गया। 

 

 



केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो को मिली थी खुफिया जानकारी



केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच के आयुक्त डॉ. संजय कुमार (Dr. Sanjay Kumar) ने बताया कि उन्हें विशेष खुफिया जानकारी मिली थी। जानकारी मिली थी कि राजस्थान(Rajasthan) के पंजीकरण संख्या वाले एक पेट्रोलियम टैंकर में भारी मात्रा में डोडाचूरा (पोस्ता स्ट्रॉ) होगा। इसके बाद सीबीएन नीमच के अधिकारियों को वहां भेजा गया। 



पेट्रोलियम टैंकर का किया पीछा



सीबीएन नीमच के अधिकारियों ने पेट्रोलियम टैंकर का पीछा किया। ओचड़ी टोल नाका के पास अधिकारियों ने पेट्रोलियम टैंकर को रोक लिया। जांच में 122 काले प्लास्टिक के पैकेट बरामद हुए। इन पैकेटों से लगभग 2 हजार 408 किलो डोडा चूरा (पोस्त का भूसा) बरामद किया गया था। एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रावधानों के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि अभी आगे की जांच जारी है।


Drugs Neemuch ओचड़ी टोल नाका Dr. Sanjay Kumar डॉ. संजय कुमार पेट्रोलियम टैंकर नशीली दवा petroleum tanker केंद्रीय नार्कोटिक्स ब्यूरो गिरफ़्तार राजस्थान