रिश्ते तार-तार: मौसी ने नाबालिग को बेचा; ज्यादती का शिकार हुई, 3 महीने बाद घर पहुंची

author-image
एडिट
New Update
रिश्ते तार-तार: मौसी ने नाबालिग को बेचा; ज्यादती का शिकार हुई, 3 महीने बाद घर पहुंची

धार. यहां एक बार फिर एक बेटी पैसों की भेंट चढ़ गई। मामला पीथमपुरा औद्योगिक क्षेत्र का है। 18 अगस्त को थाने पहुंची नाबालिग ने बताया कि उसे कैसे मौसी ने बेच दिया। लड़की किसी तरह से भागकर अपने घर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मौसी समेत 4 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें रवाना हो चुकी है।

पुलिस को बताया- मौसी ने उसे बेच दिया

15 साल की लड़की 18 अगस्त को थाने पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि सौतेला पिता नशे (Drugs) का आदी है। कुछ वक्त पहले गांव के युवक ने उसे उसकी मौसी (Aunty) के पास छोड़ दिया था। कुछ वक्त रहने के बाद मौसी ने उसे दूसरे आदमी को बेच (Human trafficking) दिया। वो उसे रोज उसके साथ ज्यादती करता था। कहता था तुम्हें खरीद कर लाया हूं। तीन महीने बाद एक रात मौका मिलते ही नाबालिग भाग आई। फिर परिवार को अपनी आपबीती बताई।

अपहरण और छेड़छाड़ के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने फिलहाल 4 लोगों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें रवाना हो चुकी है। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच के बाद ही पता चलेगा कि बेचा गया की नहीं। फिलहाल पुलिस ने अपहरण (Kidnapping), छेड़छाड़ (Molestation) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

human trafficking Dhar Madhya Pradesh teenager The Sootr मानव तस्करी धार मध्यप्रदेश नाबालिग को मौसी ने बेचा sold by mausi