ग्वालियर. अपराधी बेखौफ होते नजर आ रहे है। यहां के बदमाशों ने सरेआम पुलिस पर गोली चलाई। इसमे एक कॉन्स्टेबल के पैर में गोली लग गई। घटना 14 अगस्त की रात की है। दो पुलिसवाले गश्त लगा रहे थे। कॉन्स्टेबल को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस को देखकर की तीन बार हवाई फायरिंग
कॉन्स्टेबल (Constable) अजय प्रताप सिंह भदौरिया अपने सहयोगी के साथ इलाके में गश्त लगा रहे थे। तभी उन्हें महिलाओं (women)के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जब वहां पहुंचे तो बदमाश (criminal) बंदूक ( gun) की नोक पर गहने (ornaments) ले रहे थे। उन्होंने उसे रोकने की कोशिश ,लेकिन तब तक बदमाशों हवाई फायरिंग की। जब कॉन्स्टेबल नहीं रुका तो बदमाशों ने फिर फायरिंग (Gun fire) इस बार गोली कॉन्स्टेबल के पैर में लगी। इसके बाद बदमाश पिस्टल लहराते हुए भाग गए।
हाई अलर्ट के बावजूद
15 अगस्त की वजह पूरे शहर ( City) में हाई अलर्ट ( High alert) लगा दिया है। बार्डर सील कर दिए है। फिर भी बदमाश बेखौफ घूम रहे है। सरेआम फायरिंग ( Firing) करके भाग रहे है। बदमाशों का मनोबल काफी बढ़ चुका है।