मर्डर: रेप करने में नाकाम तो युवती को 10वीं मंजिल से फेंका, पोस्टमॉर्टम ने खोली पोल

author-image
एडिट
New Update
मर्डर: रेप करने में नाकाम तो युवती को 10वीं मंजिल से फेंका, पोस्टमॉर्टम ने खोली पोल

कानपुर. यहां पर 19 वर्षीय युवती की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। 21 सितंबर को युवती का शव 10वीं मंजिल से नीचे फेंका हुआ मिला था। व्यापारी के बेटे ने कहा था कि उसने आत्महत्या कर ली, जबकि परिजन का कहना था कि बेटी का मर्डर हुआ है।

10वीं मंजिल से फेंका युवती

21 सितंबर को युवती का शव मिला। वो व्यापारी के यहां  सेक्रेटरी का काम करती थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए। पुलिस कमीश्नर ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि व्यापारी के बेटे ने महिला के साथ रेप करने की कोशिश की थी। रेप करने में असफल होने के कारण उसने महिला को 10वीं मंजिल से फेंक दिया।

महिला के सिर, हाथ और पैर की हड्डियां टूटी

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि महिला के प्राईवेट पार्ट में चोट लगी थी साथ ही महिला के सिर, हाथ और पैर में की हड्डियों में चोट पाई गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई थी। फिर डॉक्टरों ने इसकी स्लाइड बनाकर भेजा गया। इसके मुताबिक रेप की कोशिश की गई है।

मर्डर The Sootr murder rape death Kanpur रेप uttarpradesh
Advertisment