INDORE: तीसरी पत्नी ने घटना से दस मिनट पहले टीआई को बोला- जो पैसा नहीं लौटा रहा उन्हें मार दो और खुद भी मर जाओ, टीआई ने वही किया

author-image
Sanjay Sinha
एडिट
New Update
INDORE: तीसरी पत्नी ने घटना से दस मिनट पहले टीआई को बोला- जो पैसा नहीं लौटा रहा उन्हें मार दो और खुद भी मर जाओ, टीआई ने वही किया

संजय गुप्ता, INDORE



पुलिस कंट्रोल रूम में महिला एएसआई को गोली मारने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने वाले टीआई हाकमसिंह पवार केस में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस द्वारा दर्ज किए गए केस और जांच, मोबाइल रिकॉर्ड से सामने आया है कि टीआई की तीसरी पत्नी रेशमा उर्फ जागृति ने उन्हें इंदौर 25 लाख रुपए लेने के लिए भेजा था, जो टीआई ने गोविंद जायसवाल के पास रखवाए थे। इसी दौरान एएसआई रंजना खांडे और उनका भाई कमलेश खांडे ने भी आईसीएच में उनसे कार और रुपए को लेकर मिलने बुलाया था। लेकिन सभी ने टीआई को ब्लैकमेल करने की बात कही और रुपए देने से मना कर दिया। इसी दौरान रेशमा ने टीआई को फोन कर कहा कि- जो पैसे, चेक नहीं दे रहा है, उन्हें मार दो और खुद भी मर जाओ। इसके बाद परेशान टीआई ने एएसआई पर गोली चला दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। एएसआई के साथ ही पत्नी द्वारा लगातार रुपए के लिए ब्लैकमेल कर, बलात्कार की झूठी शिकायत दर्ज करने जैसी धमकियां दी जा रही थी।ti hakam sih





4 लोगों पर मामला दर्ज



गोलीकांड की जांच करने के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया था। टीम ने लगभग 15 दिन में तकनीकी और फॉरेंसिक साक्ष्य की जांच की। मृतक के परिवार के बयान के अलावा, रंजना और उसके भाई, और पवार की पत्नी होने का दावा करने वाली एक महिला के बयान लिए गए। तमाम छानबीन के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के उकसाने की धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया है। इसमें रंजना खांडे, उसके भाई कमलेश, रेशमा उर्फ जग्गू और एक कपड़ा व्यापारी गोविन्द जायसवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। रंजना के भाई कमलेश की दो तीन दिन पहले ही संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। हालांकि जांच में दोषी पाए पाने पर पुलिस ने उसके खिलाफ भी केस दर्ज किया है।

 



चारों आरोपियों ने इस तरह किया ब्लैकमेल



रेशमा उर्फ जागृति- टीआई की तीसरी पत्नी, यह लगातार मकान के लिए 25 लाख रुपए मांग रही थी, रजिस्ट्री के लिए जिद कर रही थी। साथ ही धमकी दी कि उनकी अश्लील फोटो वायरल कर देंगी। इन्हीं ने टीआई को इंदौर रुपए लेने भेजा था। 



एएसआई खांडे- इसके साथ भी रुपए और कार को लेकर विवाद चल रहा था। एएसआई लगातार बलात्कार का केस दर्ज करने और रुपए की मांग कर रही थी। साथ ही अश्लील फोटो भी वायरल करने की धमकी मिल रही थी। 



गोविंद जायसवाल- इंदौर का कपडा कारोबारी है, टीआई ने इसके पास अपने 25 लाख रुपए रखे थे, जब रेशमा ने रुपए की जिद पकडी तो गोविंद से रुपए मांगे, लेकिन रुपए देने से मना कर दिया। घटना के दिन आईसीएच में बैठकर भी गोविंद को फोन लगाया और कहा पैसे दे दो नहीं तो अनर्थ हो जाएगा, लेकिन उसने नहीं सुनी।



कमलेश खांडे- रंजना का भाई है, यह बहन के साथ मिलकर टीआई पर रुपए, कार के लिए दबाव बना रहा था। चौतरफा ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर टीआई ने यह कदम उठा लिया। 


घटना TI third wife told ten minutes before the incident - kill those not returning the money and die yourself TI did the same तीसरी पत्नी दस मिनट टीआई को बोला - जो पैसा नहीं लौटा रहा उन्हें मार दो खुद भी मर जाओ टीआई ने वही किया