लव मैरिज की सजा: थाने के सामने युवक को बेरहमी से पीटा,हथौड़ा से मारते नजर आए

author-image
एडिट
New Update
लव मैरिज की सजा: थाने के सामने युवक को बेरहमी से पीटा,हथौड़ा से मारते नजर आए

शाजापुर. यहां पर लव मैरिज करना एक कपल को भारी पड़ गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है,जहां लड़की के पिता और भाई ने लड़के को बुरी तरह से पीटा। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों उसे हथौड़े से पीटते नजर आ रहा। युवक के दोनों घुटनों में गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने फिलहाल दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया

SP को ज्ञापन सौंपा

पुलिस ने फिलहाल दोनों पक्षों पर मारपीट का केस दर्ज कर लिया, जबकि पुलिस ने कहना है कि विवाद बाइक टकराने की वजह से हुआ है। लोगों ने इसके खिलाफ SP का ज्ञापन सौंपा। कपल मक्सी में रहता था। दोनों पड़ोसी थे। पिछले दो साल से दोनों का अफेयर चल रहा था। कुछ वक्त पहले दोनों घर से भाग गए थे। इससे दोनों परिवारों के बीच जमकर विवाद हुआ।

पहले भी कर चुके थे शिकायत

पीड़ित की ओर से बताया गया कि हम लोगों ने मक्सी पुलिस को शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की बजाय दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने FIR में लिखा किया दोनों की बाइक टकरा गई, इसीलिए मारपीट की गई। बीच बजार इस तरह की दहशतगर्दी करने वालों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए। इस घटना को लेकर भावसार समाज ने विरोध जताते हुए SP को मक्सी पुलिस की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया।

maar pit Beating The Sootr shahpur थाने के सामने मारपीट लड़की के पिता ने पीटा मीरपीट