अविनाश तिवारी, REWA. रीवा में इन दिनों चोरी की बड़ी वारदातें बढ़ रही हैं। बदमाश लगातार लूट और चोरी की करके पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं। ताजा मामला शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट कार्यालय के परिसर का है। यहां पर लगे यूनियन बैंक के एटीएम बूथ को अज्ञात बदमाशों अपना निशाना बनाया। एटीएम बूथ में लूट करने के पहले बदमाशों ने बूथ के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे पर कालिख पोत दी थी। हालांकि बदमाशों की लूट की कोशिश नाकाम रही।
एटीएम लूटने में नाकाम रहे बदमाश
कलेक्ट्रेट कार्यालय परिस में यूनियन बैंक के एटीएम बूथ पर शनिवार की रात लूट की इरादे से अज्ञात बदमाशों ने हमला बोल दिया। बदमाशों ने एटीएम मशीन को तोड़कर उसमें रखी रकम निकालने का भरसक प्रयास किया लेकिन वे इसमें असफल रहे। वारदात से पहले बदमाशों ने एटीएम बूथ में लगे 3 सीसीटीवी कैमरों में काले रंग का स्प्रे पेंट पोत दिया ताकि वे अपनी पहचान छुपा सकें। रविवार की सुबह घटना के जानकारी लगते ही मौके पर बैंक कर्मचारी और पुलिस टीम की साथ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट वीरेंद्र सिंह पटेल पहुंच गए जिन्होंने साक्ष्य इकट्ठा किए।
पहले सीसीटीवी में कालिख पोती फिर की तोड़फोड़
एटीएम को अपना निशाना बनाकर उसमे तोड़फोड़ करके लूट का प्रयास करने वाले बदमाश काफी शातिर थे। बदमाशों ने एटीएम बूथ में लगे तीन सीसीटीवी कैमरों पर पहले कालिख पोती फिर मशीन में तोड़फोड़ की। गनीमत रही कि वे इस वारदात में असफल हुए, नहीं तो एटीएम रखी एक लाख से ज्यादा की रकम अपने साथ उड़ा ले जाते।
बैंक प्रबंधन की लापरवाही आई सामने
ये कोई ऐसी पहली वारदात नहीं जब बदमाशों ने एटीएम को निशाना बनाया हो। रीवा में पहले भी इस तरह की कई वारदातें हो चुकी हैं। वहीं घटना में बैंक प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आ रही है क्योंकि प्रबंधन की ओर से एटीएम में सुरक्षा व्यवस्था के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। वहीं अगर सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो कलेक्ट्रेट परिसर में इस तरह की वारदात होना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। इसके अलावा घटनास्थल के पास ही रजिस्ट्री कार्यालय भी संचालित होता है और रजिस्ट्री कार्यालय में जरूरी दस्तावेज भी रखे होते हैं।
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
एटीएम में हुई वारदात के मामले पर पर सिविल लाइन थाना के एएसआई का कहना है कि अज्ञात बदमाशों ने एटीएम बूथ में लूट के इरादे से तोड़फोड़ की थी। बदमाशों ने बूथ में तोड़फोड़ करने से पहले सीसीटीवी में स्प्रे पेंट लगाया था। बदामशों ने लूट का असफल प्रयास किया है। फिंगर स्क्वॉड टीम के जांच कर रही है। आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।