नीमच में आरोपियों ने घर में बना रखी थी शराब की फैक्ट्री, भारी मात्रा में नकली शराब बरामद

author-image
Kamlesh Sarda
एडिट
New Update
नीमच में आरोपियों ने घर में बना रखी थी शराब की फैक्ट्री, भारी मात्रा में नकली शराब बरामद

NEEMUCH. जावद पुलिस ने अवैध देशी शराब बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 94 लीटर देशी और 21 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। आरोपियों ने घर में ही शराब फैक्ट्री बना रखी थी। वे नकली शराब बनाते थे। पुलिस ने रानीखेड़ा और निम्बाहेड़ा इलाके में दो ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चोरी की हुई बाइक भी बरामद की।



आरोपी के घर में मिली शराब की फैक्ट्री



जांच के दौरान आरोपी मनीष कुमावत निवासी रानीखेड़ा के बाड़े में दबिश दी गई। जहां चौंकाने वाले खुलासे हुए। एक कमरे में अवैध शराब निर्माण की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। जहां शराब की 200 बोतल और उसमें भरा जाने वाला 21 लीटर स्प्रिट, 4 पेटी देशी शराब करीब 34 लीटर और बोतल पैक करने की मशीन और अन्य सामग्री मौके पर पाई गई।



दोनों आरोपी गिरफ्तार



ये अवैध शराब फैक्ट्री मनीष कुमावत के बाड़े में घर में चलाई जा रही थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 34 लीटर अवैध देशी शराब, 21 लीटर अंग्रेजी नकली शराब, 200 रॉयल स्टैग ब्रांड की बोतलें जब्त कर फैक्ट्री सील की गई।


MP News Two liquor mafia arrested in Neemuch illegal liquor factory was built in the house police raided नीमच में तीन शराब माफिया गिरफ्तार घर में बनाई थी अवैध शराब फैक्ट्री पुलिस ने दी दबिश