ब्लाइंडकेस केस:ग्वालियर में मिला तीन टुकड़े में शव, जांच में जुटी पुलिस

author-image
एडिट
New Update
 ब्लाइंडकेस केस:ग्वालियर में मिला तीन टुकड़े में शव, जांच में जुटी पुलिस

ग्वालियर. सिमरिया जंगल में एक शव मिला है। जिसने आसपास के इलाके में हड़कप मचा दिया। पुलिस को सूचना मिली थी एक अज्ञात बोरा मिला है। इसके बाद पुलिस ने बोरे की छानबीन की तो 3 टुकड़ों में लाश मिली। शव देखकर पुलिस शॉक हो गई। न ही शव के पास खून के धब्बे मिले न ही कोई हथियार।

क्या था मामला

3 सितंबर शाम सिमरिया के जंगल में एक बोरा लावारिस हालत में पड़ा था। बोरे से बदबू आने पर लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। जैसे ही बोरा खोला तो पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए, क्योंकि बोरे के अंदर तीन प्लास्टिक की पॉलीथिन थीं। पॉलीथिन में लाश को काटकर अलग-अलग टुकड़ों में रखा गया था। पता चलते ही पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव को भी बुला लिया।

पहचान बनी चुनौती

पुलिस का मानना है- युवक की हत्या कहीं और करके लाश यहां फेंकी गई है। मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस ने जिले के साथ ही दूसरे राज्यों को भी सूचना दी है। शव बहुत ही बुरी हालत में होने के कारण पहचान कर पाना भी मुश्किल है। पुलिस के मुताबिक शव गल चुका है।

बेरहमी से काटकर हत्या

जिस तरह से हत्या की गई है, उससे साफ है कि हत्या करने वाला या वाले मृतक से नफरत करते थे। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि हत्या का कारण अवैध संबंध हो सकता है। ऐसी ही रंजिश में इस तरह हत्या के मामले पहले भी सामने आए हैं।

मर्डर द सूत्र Gwalior The Sootr police Murder Case शव Blind case तीन टुकड़े पुलिस की चुनौती