ग्वालियर. हुंडी लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शहर के कारोबारियों से 70 से 80 करोड़ रुपए हुंडी लगाने के नाम पर ठगे थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी आशु गुप्ता और उसके पिता नाथू लाल गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में चेंबर ऑफ कॉमर्स और व्यापारियों ने 11 मार्च को आंदोलन और हड़ताल करने का आह्ववान किया है। वहीं हुंडी दलाल के वकील सचिन गुप्ता ने इस पूरे मामले में एक नया खुलासा किया है।
वकील ने किया आरोपियों का बचाव: आरोपियों के वकिल सचिन गुप्ता ने कहा कि हुंडी ठगी केवल लोगों की जुबान पर है। ठगी का प्रमाण किसी भी फरियादी के पास नहीं है। साथ ही जो व्यापारी पुलिस के पास पहुंचे, उनकी संख्या बहुत कम है। वकील ने ठगी होने की बात नकारते हुए कहा कि कोई भी व्यापारी अभी तक खुलकर सामने नहीं आया है। वकील ने व्यापारियों पर टैक्स के डर से सामने नहीं आने की बात कही है ।
बाप-बेटे पुलिस गिरफ्त में: क्राइम ब्रांच ने 70 करोड़ की ठगी करने वाली मंडी दलाल के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. व्यापारियों का आरोप है कि हुंडी दलाल के पिता ने ही व्यापारियों का पैसा ठिकाने लगाया है. इससे पहले पुलिस दलाल आशू गुप्ता को हिरासत में ले चुकी है। पुलिस को रुपए अभी तक बरामद नहीं हुए हैं।