पैसों के लेनदेन में हुआ था मां, बेटे और पोते का कत्ल, 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
पैसों के लेनदेन में हुआ था मां, बेटे और पोते का कत्ल, 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

Ujjain. दो दिन पहले उज्जैन में हुए तिहरे हत्याकांड का खुलासा हो गया है। पैसों के लेनदेन को लेकर सब्जी वाले ने अपने साथी के साथ मिलकर तीनों को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया था। आरोपियों के नाम दिनेश और कमल हैं। दोनों मूल रूप से सागर के रहने वाले हैं। कुछ समय से उज्जैन में रहकर सब्जी बेचने के काम करते थे। हत्या करने के बाद जयराम ने अपने परिवार को इंदौर में भाई के पास छोड़ा और खुद सागर भाग गया था। दिनेश उज्जैन में ही था। एक आरोपी को सागर से और दूसरे को उज्जैन से गिरफ्तार किया गया है।



जांच में खुलासा



जांच में पता चला कि मृतक राजेश और उनका बेटा पार्थ सब्जी, ठेले वालों और छोटे व्यापारियों को ब्याज पर पैसे उधार देने का काम करते थे। आरोपी ने भी उनसे पैसा उधार ले रखा था, जिसके एवज में राजेश ने उनसे ब्लैंक चेक ले रखे थे। इसी उधारी को चुकाने के लिए राजेश उन पर दबाव बनाता था। आरोपियों ने योजना बनाकर राजेश और पार्थ को पैसा चुकाने का कहकर लोडिंग रिक्शा में साथ लिया और सुनसान इलाके में ले जाकर हत्या कर दी। 



घर में बुजुर्ग मां को भी मार डाला



आरोपी बेटे और पोते की हत्या करने के बाद ब्लैंक चेक लेने के लिए मृतकों के घर पहुंचे। जहां उन्हें बुजुर्ग मां मिली। बुजुर्ग मां ने घर में घुसने पर आरोपियों का विरोध किया तो उन्होंने उसे भी मौत के घाट उतार दिया। उसकी लाश पेटी में छिपाकर आरोपियों ने घर में ताला लगाया और भाग गए। 4 दिन बाद सभी के शव अलग-अलग जगहों से बरामद हुए थे।



टायर के निशान से मिला सुराग



पुलिस को लाश के आसपास रिक्शे के टायर के निशान मिले थे। उसी आधार पर जांच शुरू हुई तो पता चला कि सब्जी बेचने वाले दो दोस्त आज कल लोडिंग रिक्शा चला रहे हैं। उनकी तलाश की गई तो दोनों गायब मिले। वहीं से पुलिस का शक पुख्ता हो गया और उन्होंने दोनों आरोपियों को धर दबोचा। एक आरोपी की तलाश की जा रही है।

 


MP News मध्यप्रदेश की खबरें MP exposed क्राइम खुलासा Sagar सागर Two accused दो आरोपी Crime तिहरा हत्याकांड उज्जैन police arrested triple murder
Advertisment