दौसा में शनिवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। एंबुलेंस इलाज के मरीज और परिजनों को जयपुर ले जा रही थी। लेकिन अलवर-गंगापुर मेगा हाइवे पर जयसिंहपुरा फाटक के पास निजी एंबुलेंस और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
4 की मौत, दो घायलों का इलाज जारी
टक्कर इतनी जोरदार थी कि शवों को कड़ी मेहनत के बाद एंबुलेंस से बाहर निकाला गया। इसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, दो गंभीर घायलों को बांदीकुई से जयपुर रेफर किया गया है।घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।मृतक अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र के बांबोली गांव के बताए जा रहे हैं।
एंबुलेंस में फंसे हुए थे शव
पुलिस ने बताया कि अलवर जिले के बांबोली रामगढ़ से 5 लोग एंबुलेंस में सवार होकर मरीज का इलाज कराने जयपुर जा रहे थे। इस दौरान बसवा थाना क्षेत्र में जयसिंहपुरा फाटक के बाद ट्रक व एंबुलेंस में आमने-सामने टक्कर हो गई। सूचना पर पहुंची बसवा थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस में फंसे शवों को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
https://bit.ly/thesootrapp
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube