दबंगई दिखाने की कोशिश:तलवार से केक काटा, बंदूक और राइफल से की फायरिंग

author-image
एडिट
New Update
दबंगई दिखाने की कोशिश:तलवार से केक काटा, बंदूक और राइफल से की फायरिंग

ग्वालियर. यहां पर जन्मदिन (birthday) के नाम पर रंगदारी का वीडियो सामने आया है। जहां पर कुछ लोगों ने सेलिब्रेशन (celebration) के दौरान फायरिंग की। बर्थडे बॉय ने पहले तलवार से केक काटा और फिर उसके साथ युवकों ने फायरिंग (firing) की। इसका वीडियो (video) भी उन्ही लोगों ने बनवाया।

बर्थडे बॉय को किया अरेस्ट

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बर्थडे बॉय के साथ बाकी लोगों को अरेस्ट कर लिया। घटना 31 अगस्त की है। 1 सितंबर को वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। उन्होंने जांच की तो पता चला कि केक काटने वाले युवक का नाम विवेक है। इसके बाद पुलिस ने विवेक को हिरासत में लिया।

इंस्टाग्राम पर लाइव होकर अवैध कट्टा और कारतूस दिखाए

शहर में एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है। एक युवक इंस्टाग्राम (instagram) पर लाइव (live) होकर कट्‌टा और कारतूस दिखा रहा है। इसके साथ ही वह किसी को गोली मारने के लिए धमका भी रहा है। एक अन्य वायरल वीडियो में युवक छत पर खड़े होकर राइफल से एक के बाद एक फायर कर रहा है। उसके पास ही एक अन्य युवक भी बंदूक लिए खड़ा है। पुलिस इन वीडियो की भी पड़ताल कर रही है।

ग्वालियर BIRTHDAY CELEBRATION बंदूक gun द सूत्र राइफल से फायरिंग cake cut rifle firing रायफल Arrogance The Sootr goons Sword गन बर्थडे सेलिब्रेशन