इंदौर में इंडिया-अफ्रीका के तीसरे टी-20 के नकली टिकट छापकर बेचे, दो आरोपियों के पास से 2 दर्जन टिकट बरामद

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
इंदौर में इंडिया-अफ्रीका के तीसरे टी-20 के नकली टिकट छापकर बेचे, दो आरोपियों के पास से 2 दर्जन टिकट बरामद

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में 4 अक्टूबर को टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 मैच के टिकटों को लेकर घमासान मचा हुआ है, इसी का फायदा उठाते हुए दो आरोपियों ने क्रिकेट प्रेमियों को 300 से ज्यादा नकली टिकट छापकर बेच दिए। विजयनगर पुलिस को जब इस फर्जीवाड़े की जानकारी लगी तो उन्होंने भी टिकट खरीदने के नाम पर उनसे संपर्क किया और इसकी राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की। जब आरोपियों ने पुलिस को टिकट लेने बुलाया तो पुलिस ने दोनों को अपोलो टावर में धर दबोचा। आरोपियों के पास से ढेरों नकली टिकट मिले हैं। लोअर कैटेगरी रेंज के टिकटों की कीमत 474 से लेकर 750 के बीच है। दोनों आरोपियों के पास 7 असली और दो दर्जन नकली टिकट मिले हैं।



दोस्त ने मांगे टिकट तो आया धांधली का ख्याल



थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया कि अपोलो टावर में बीमा कंपनी ऑफिस चलाने वाले प्रणय मालपानी ने अपने परिचित पुनीत तनेजा से मैच के टिकट खरीदी की बात कही। इसके बाद अपोलो टावर में ही कपड़े की दुकान संचालित करने वाले पुनीत ने उसे टिकट अरेंज कराया और खुद ये टिकट छापने लगा और प्रणय उसे बेचने लगा।



MPCA ने बेचे हैं सिर्फ 14 हजार टिकट



एमपीसीए के होलकर स्टेडियम की क्षमता तो वैसे 26 हजार से ज्यादा की है लेकिन केवल 14 हजार टिकट ही ऑनलाइन बेचे गए। बाकी टिकट वीवीआईपी कैटेगरी के दर्शकों के लिए रखे गए हैं। ऑनलाइन टिकट भी केवल 5 से 10 मिनट में ही बिक गए। इसके चलते दर्शकों के बीच में टिकटों को लेकर भारी मांग है।


MP News two accused arrested मध्यप्रदेश की खबरें India-Africa third T20 indore Two accused of selling fake tickets इंडिया-अफ्रीका तीसरा टी-20 फर्जी टिकट बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार