जैसा भी था पिता था:दो बेटों ने पिता की जान ली,शराब पीकर झगड़ा करता था

author-image
एडिट
New Update
जैसा भी था पिता था:दो बेटों ने पिता की जान ली,शराब पीकर झगड़ा करता था

धमतरी. यहां पर दो बेटों (sons)ने अपने पिता की जान ले ली। पिता लंबे वक्त से शराब (liquor)का आदी था। घरवालों (family)ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं सुना। आए दिन के विवाद से परिवार का माहौल खराब हो गया था। 27 सितंबर को बेटे घर पहुंचे तो उन्होंने पिता को झगड़ा (fight) करता हुआ पाया। इससे गुस्साए बेटों ने पिता की हत्या (murder) कर दी। पुलिस ने दोनों को अरेस्ट (arrest)कर लिया है।

गुस्साए बेटो ने जान ले ली

मृत अशोक शराब पीने का आदी था। शराब पीने के बाद वो पत्नी से विवाद करता था। घरवालों ने कई बार समझाया पर वो नहीं माना। सोमवार यानी 27 सितंबर को बेटे घर (home)आए हुए थे। उन्होंने पिता को समझाने की कोशिश की , लेकिन वो नहीं माना। इससे गुस्साए बेटों ने पिता के सिर पर कड़े और ईट से हमला कर दिया , जिससे पिता की मौत (death ) हो गई। पुलिस ने दोनों को अरेस्ट (arrest) कर लिया। साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दोनों बेटे मैकेनिक (mechanic) का काम करते थे।  

Liquor son killed father after drinking alchol murder Chhattisgarh