JABALPUR: महिला से दुष्कर्म का वीडियो बनाकर किया वायरल, पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR: महिला से दुष्कर्म का वीडियो बनाकर किया वायरल, पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी

Jabalpur. बरेला पुलिस ने एक महिला के साथ दुष्कर्म करने और दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवकों पर आरोप है कि इन्होंने 35 साल की एक महिला को सिग्मा सिटी स्थित एक कमरे में ले जाकर न केवल दुष्कर्म किया बल्कि दुष्कर्म के समय वीडियो बनाकर महिला को ब्लैकमेल किया। इतना सब होने के बाद भी जब महिला का वीडियो वायरल हो गया तब महिला ने बरेला थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। 





पैसे और मोबाइल की कर रहे थे मांग




महिला का आरोप है कि दोनों आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया। आरोपियों ने महिला से 15 सौ रुपए और मोबाइल की डिमांड की और अगले दिन वीडियो वायरल कर दिया। वारदात की सूचना मिलते ही बरेला पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और दोनों आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। बरेला पुलिस ने बताया कि आरोपित आकाश चौधरी एवं बाला उर्फ गोविंद झारिया शहर छोड़कर भागने की फिराक में थेए लेकिन पुलिस ने दोनों को उससे पहले ही दबोच लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।


जबलपुर बरेला Jabalpur जबलपुर न्यूज़ दुष्कर्म वीडियो वायरल Jabalpur News blackmail rape VEDIO VIRAL Jabalpur crime