Jabalpur. जबलपुर के सराफा इलाके में पकड़े गए हवाला नेक्सस मामले में फरार कथित मुख्य आरोपी विपिन पटेल को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। गुरूवार को पुलिस ने सराफा अग्रवाल मार्केट स्थित विपिन के दफ्तर से करीब 43 लाख रुपए नगदी बरामद की थी। मौके से पकड़े गए विपिन के कर्मचारियों अमित क्षत्रिय और शुभम पटेल से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने विपिन के तमाम ठिकानों की जानकारी दे दी। उसके बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जिसके बाद विपिन का पता पुलिस को लग गया।
भागने की फिराक में था विपिन
सीएसपी दीपक मिश्रा के मुताबिक हवाला नेक्सस का भण्डाफोड़ होने के बाद विपिन शहर छोड़कर भागने की फिराक में था लेकिन इससे पहले ही पुलिस को उसका पता मिल गया। विपिन इस मामले का मास्टरमाइंड है या फिर वो एक छोटी मछली ही है इस बारे में पुलिस उससे सघन पूछताछ में जुटी है।
झांसीवाले से टेकओवर किया था हवाला का बिजनेस
दरअसल विपिन पहले उसी ऑफिस में झांसीवाला नाम के हवाला व्यापारी के यहां काम करता था। जब झांसीवाला कोरोना काल के बाद कटनी शिफ्ट हो गया तब विपिन ने उसका काम टेकओवर कर महाकौशल के 4 जिलों में हवाला व्यापार फैला लिया था।
नगदी की गिनती और कोडवर्ड तैयार करने का चल रहा था काम
पुलिस के मुताबिक जब उसने विपिन के ऑफिस में दबिश दी थी तो उस समय कर्मचारी अमित क्षत्रिय मशीन के जरिए नोटों की गिनती के काम में लगा हुआ था तो दूसरा कर्मचारी शुभम पटेल पैसे की डिलेवरी के लिए कागज पर कोडवर्ड तैयार कर रहा था। अब पुलिस इस मामले से जुड़े कारोबारी झांसीवाला को भी गिरफ्त में लेने की तैयारी कर रही है। जिसके बाद पूरे हवाला नेक्सस पर से पर्दा उठ पाएगा।
पहले 4 और अब हुई 1 गिरफ्तारी
मामले में पहले ही 4 आरोपी मौके से गिरफ्तार किए जा चुके थे। पुलिस को ऑफिस के संचालक विपिन की सरगर्मी से तलाश थी। विपिन की गिरफ्तारी के बाद अब इस गोरखधंधे की और भी परतें खुलना बाकी है। लेकिन चुनाव सिर पर होने की वजह से शायद फिलहाल के लिए मामला ठण्डे बस्ते में न डाल दिया जाए।