KATNI:2 बच्चों की मां से करना चाहता था ब्याह, मना किया तो गला घोंटकर की मां की हत्या,आरोपी बेटा गिरफ्तार

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
KATNI:2 बच्चों की मां से करना चाहता था ब्याह, मना किया तो गला घोंटकर की मां की हत्या,आरोपी बेटा गिरफ्तार

Katni. कटनी के बड़वारा थाना इलाके के कांटी गांव में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या पर से पुलिस ने परदा उठा दिया है। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतका का बेटा रोशन बर्मन ही निकला, जिसने नशे की हालत में विवाद के चलते अपनी मां गीताबाई की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने शक के आधार पर जब आरोपी बेटे से पूछताछ की तो डर के मारे उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 





प्रेमविवाह से मना करने पर करता था विवाद




पुलिस का कहना है कि रोशन गांव की ही एक शादीशुदा और बाल बच्चे वाली महिला से प्रेमविवाह करना चाहता था लेकिन उसके पिता प्रेमलाल और मां गीताबाई इसके खिलाफ थे। जिस बात को लेकर आए दिन उसका मां और बाप से विवाद होता रहता था। 





नशेड़ी प्रवृति का है आरोपी




दरअसल आरोपी रोशन नशे में धुत रहने का आदी है और उसकी हरकतों के चलते आसपड़ोस के लोगों ने पुलिस पूछताछ में सबसे पहले रोशन पर ही संदेह जाहिर किया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया जहां से जेल भेज दिया गया है।


Katni News crime news बड़वारा थाना Katni murder KALYUGI BETA कटनी 2 बच्चों की मां से करना चाहता था ब्याह आरोपी बेटा गिरफ्तार मां की हत्या BADWARA