Jabalpur.रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते पूरे विश्व में खाद्यान्न का संकट घिरा हुआ है। जिसके चलते जहां एक ओर गेहूं की पूछपरख ज्यादा बढ़ गई है तो वहीं जमाखोर भी गेहूं के दाम बढ़ने के इंतजार में गेहूं दबा-दबाकर रख रहे हैं। जबलपुर में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फूटाताल स्थित एक राशन दुकान पर धाड़ मारते हुए गरीबों के हिस्से से हक मारकर जमा किया गया 120 बोरी गेहूं बरामद किया। अब्दुल मेहमूद रंगरेज नाम का राशन दुकान संचालक लंबे समय से इस गोरखधंधे में लिप्त था। पुलिस ने मौके से एक मिनी ट्रक चालक को भी पकड़ा है जो सोसायटी का गेहूं इस राशन दुकान संचालक के कब्जे वाले मकान में अनलोड करा रहा था।
जमाखोरी का मामला किया दर्ज, बंद होगी जमाखोरी की दुकान
पुलिस ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के प्रतिवेदन पर आरोपी दुकान संचालक और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं राशन दुकान का लायसेंस निरस्त करने के लिए जिला मुख्यालय को सूचना प्रेषित की गई है।